मुंगेली : मुंगेली जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत लोरमी के आज ग्राम खुड़िया धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण कर किसानों से मिलकर टोकन एवम तौल के संदर्भ में जानकारी कर साथ साथ खरीदी नियमत तौल करने और कराने में सहयोग करने की अपील माननीय लखन लाल कश्यप ( अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डिंडौरी ) के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर संतोष जायसवाल ,संतोष मार्को, अशोक सिन्द्राम ,रामु निषाद ,पुरषोत्तम मार्को ,दिलीप कुमार साहू ,रामनिहोरा कश्यप ,दुर्जन जायसवाल ,कौशल जायसवाल ,श्याम ध्रुव ,पुरषोत्तम बघेल ,आदि उपस्थिति रहे ।
तत पश्चात श्री मोतीलाल वोरा को कुटीर खुड़िया में मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई ।
ब्यूरो चीफ / - घनश्याम वैष्णव ,IBN 24 news जिला मुंगेली 6264403268
0 Comments