कोटा में पंचायत सचिव संघ के द्वारा एकदिवसीय प्रदर्शन रैली निकाल कर शासकीय करण करने को लेकर कोटा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा








करगी रोड कोटा। छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ जिला बिलासपुर के बैनर तले एक दिवसी रैली प्रदर्शन कर कोटा जनपद पंचायत के सचिव संघ का यह धरना प्रदर्शन रैली निकाली गई उनकी 1 सूत्री शासकीय करण मांग को लेकर प्रदर्शन रैली निकाली गई कोटा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपी गई।

कोटा सचिव संघ बिलासपुर जिला अध्यक्ष सचिन कौशिक के द्वारा बताया गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में पंचायत सचिव जो 29 विभाग के 200 प्रकार के कार्य को जमीनी स्तर पर इमानदारी पूर्वक निर्वाह करते हुए राज्य शासन एवं केंद्र शासन के उन सेवाओं को लोकतंत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हैं पंचायत सचिव के साथ नियुक्ति सभी कर्मचारी जैसे शिक्षाकर्मी को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है केवल पंचायत सचिव ही शासकीय करण से वंचित है पंचायत सचिव को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायक गण द्वारा अनुशंसा पत्र शासन को प्रेषित किया जा चुका है पंचायत सचिव के कार्य को देखते हुए एवं सम्मानित विधायकों के अनुशंसा पत्र को ध्यान में रखते हुए 2 वर्ष परीक्षा अवधि समाप्त पश्चात शासकीय करण करने की मांग कोटा जनपद पंचायत क्षेत्र के 103 ग्राम पंचायतों के सचिव ने कोटा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गई

अब तक सरकार द्वारा पंचायत सचिवों के लिए किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा रहा है पंचायत सचिव की मांग पूरी नहीं होने के कारण आगामी 26 दिसंबर से लामबंद कर धरना प्रदर्शन करने की बात कहीं गई इस एक दिवसीय प्रदर्शन रैली के दौरान सचिव राम कुमार मिश्रा भोला दास मानिकपुरी मलेश लहरें हरि कीर्तन दीवान गंगासागर धुर्वे बाला दास बंजारे दुर्जन साहू सहित पदाधिकारी इस प्रदर्शन रैली के दौरान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments