सूरजपुर/--आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जिला व ब्लाक कांग्रेस सूरजपुर द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित लोगो को सम्मानित करने के उद्देश्य से जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह के संयुक्त नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कार्यालय में जन सम्मान समारोह का आयोजन कर सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोगो को सम्मानित किया गया ।
सरकार ने दो वर्षों में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 2500 क्विंटल धान का मूल्य देने की योजना,गौधन न्याय योजना के अंतर्गत गोबर खरीदी की योजना,नरवा-घरवा-गुरुवा-बारी की योजना,किसानों का कर्ज माफ करने की योजना,बिजली बिल हाफ योजना,पट्टा देने की योजना,गढ़ कलेवा में छत्तीसगढी व्यंजन का प्रबंध,तेंदूपत्ता संग्राहक सुरक्षा योजना,बाजारों में क्लीनिक की योजना,शहरों में स्वास्थ योजना,दाई-दीदी क्लीनिक योजना,पौनी पसारी योजना,राजीव गांधी स्वालंबन योजना,गोकुल नगर योजना,मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना,मोर जमीन मोर मकान योजना,भू-स्वामित्व अधिकार पट्टा योजना,छोटे भू-खण्डों की खरीदी बिक्री सहित अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगो को फायदा पहुचाने का कार्य छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है जन सम्मान समारोह में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लालचन्द अग्रवाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,एल्डरमेन मनोज डालमिया,युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर,प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री विमलेश तिवारी,जेल संदर्शक मनोज अग्रवाल,प्रदेश युंका महासचिव अनुपम फिलिप,वरिष्ठ कांग्रेसी मनोज अवस्थी,वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत मिश्रा,महामंत्री विष्णु कसेरा,पार्षद सन्तोष सोनी,अजय सोनवानी,शरद सिंह,आकाश साहू,नैतिक अग्रवाल,अनुराग डालमिया,सुरज अवस्थी,प्रेमजीत सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,मधु साहू,पार्षद राधामुनि सिंह,संतोष पावले,शेषमनी,विजय सिंह,रामसिंह,रेहान हासमी,गजानंद जायसवाल,अफरोज अंसारी,जमील सिद्दीकी,तनवीर के द्वारा सरकार के योजनाओं से लाभान्वित लोगो को सम्मानित किया जिसमे सुरेश राजवाड़े,राकेश
शुक्ला,सुदर्शन दास,अनिरुद्ध शुक्ला,राधे साहू,अभिषेक गुप्ता,पिंकू शर्मा,स्कंद मिश्रा,जागर साय,हरिओम,हेमचन्द्र, हिमांचल राजवाड़े,सोमार साय,राधिका राजवाड़े,भंजन राजवाड़े,टेमसाय सिंह,दुकालू राम यादव,दिनेश सिंह,सूर्या,रवि यादव,गिरजावती सिंह,पूनम राजवाड़े, इंगलासो बाई,एलिश,सैयदा आलमीन को शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के उदबोधन से प्रारंभ हुआ जिसमें पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लालचन्द अग्रवाल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अश्विनी सिंह,एल्डरमेन मनोज डालमिया,युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर,प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री विमलेश तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन युंका प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप ने किया व संचालन विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू ने किया अतिथियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं को बताया व केन्द्र के नीतियों पर अपना विरोध जताया अतिथियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के हित के लिए अनेको कार्य किया जा रहा है चाहे कर्ज माफी की बात हो या अच्छी शिक्षा की बात हो छत्तीसगढ़ की सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है अच्छी स्वास्थ योजनाओं से स्वास्थ के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अव्वल है छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों,मजदूरों,शिक्षक,छात्र,युवा बेरोजगार,व्यापारी,दुकानदार,कर्मचारी,पुलिस सभी लोगो के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी को लाभ पहुचाने का कार्य छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है कोरोना काल मे भी छत्तीसगढ़ की सरकार लोगो को फायदा पहुचाने का कार्य कर रही है दो वर्षों में अनेको योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ का स्वरूप विकास की ओर अग्रसर है लेकिन केन्द्र की मोदी सरकार के वायदे पूरे ही नही हो पा रहे है जबकि छत्तीसगढ़ के कांग्रेस की घोषणापत्र के 36 बिन्दुओ में से 24 बिन्दुओ को पूरा कर दिया गया है शिक्षकर्मियो का संविलियन करके छत्तीसगढ़ की सरकार ने विशेष कार्य किया है केन्द्र की मोदी सरकार देश की जनता के साथ छल कर रही है मोदी सरकार को छत्तीसगढ़ सरकार से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए तब देश सुधर पाएगा काँग्रेसजनो ने बड़े ही उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के दो वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया।
ब्यूरो चीफ/-- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़। 9098941444
0 Comments