राज्य पुरस्कार जाँच परीक्षा का किया गया आयोजन।




सूरजपुर/- जिला सूरजपुर में भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के मुख्य आयुक्त माननीय श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी के तत्वाधान एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर में आयोजित राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय अघिना सलका वि. ख. भैयाथान में आयोजित की गई जिसमें विकासखंड भैयाथान  व विकासखंड सूरजपुर के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सम्मिलित हुए जिला मुख्य आयुक्त दुर्गा शंकर दीक्षित अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार गर्ग जी जिला शिक्षा अधिकारी और पदेन जिला कमिश्नर स्काउट विनोद कुमार राय जी के निर्देशन में जिले का राज्य पुरस्कार जांच परीक्षा का प्रथम चरण संपन्न हुआ। जिसमें राज्य के पर्यवेक्षक विकास कुमार तिवारी जी मुख्य परीक्षक के रूप में गोवर्धन सिंह जी के कुशल नेतृत्व में तथा जिला संगठन आयुक्त बेलभद्र देवांगन, अशोक कुमार दुबे, मीना राजवाड़े, अरुणा एक्का, सुश्री कौशल्या मलिक रीता गिरी, श्याम कार्तिक पटेल, प्राचार्य आर पी कश्यप जी की उपस्थिति में एवं निरीक्षण कर्ता के रुप में श्री रामदत्त पटेल एवं श्री उमेश कुमार गुर्जर जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नंद कुमार सिंह, आनंद साहू, सोमनाथ नगेशिया, देवचरण कुशवाहा, चंद्रमणी, धनसरी राजवाड़े आदि उपस्थित थे।



ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments