सुकमा जिले के ग्राम कूकानार में आज उस वक्त मातम का सन्नाटा पसर गया जब गांव वालों को खबर मिली कि कूकानार के सोमनाथ पिता सदन उम्र 17 वर्ष व उमेश उम्र 26 वर्ष व रामाराम के आकाश उम्र 15 वर्ष की कमानार के पास मोटरसाइकिल व बोलेरो के आपस मे दुर्घटनाग्रस्त होने मौके पर ही मृत्यु हो गई मिली जानकारी के अनुसार उमेश,आकाश व सोमनाथ अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर जगदलपुर से अपने घर की ओर कूकानार आ रहे थे लगभग 6 बजे कामानार के पास विपरीत दिशा की ओर से तेज गति से आती हुई बोलेरो क्रमांक CG 17 D 1826 ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही तीनो की मृत्यु हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दर्घटना के वक्त ही मोटरसाइकिल में आग लग गई जिससे मोटरसाइकिल बुरी तरह जल गई है समाचार लिखे जाने तक तीनो के शव को पोस्टमार्टम हेतु दरभा अस्पताल भेजा गया था परन्तु रात्रि होने के कारण पीएम नहीं हो पाया था तीनो के परिजनो की दरभा पहुंचने की खबर है दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो जगदलपुर की बताई जा रही है।
0 Comments