ग्राम पंचायत हरदा में पैरा दान दिवस मनाया गया गोठान में पैरा दान करें मोहन बरेठ



  सक्ती , 11 दिसम्बर । छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी अंतर्गत जिले के गौठान में पशुओं के चारे की व्यवस्था करने के लिए जिले के कृषकों द्वारा पैरादान किया जा रहा है इस अवसर पर जनपद पंचायत क्षेत्र शक्ति अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदा के गोठन में में पैरा दिवस मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच  गौरी शंकर यादव  अध्यक्षता गौठान समिति के अध्यक्ष मोहन लाल बरेठ  विशिष्ट अतिथि  सुरती सिदार  फागू दास वैष्णव गोरेलाल बरेठ  पंचराम सिदार  फिरतू राम सिदार  पीयूष सिदार  छोटेलाल बरेठ माधव बरेठ के उपस्थिति में  मनाया गया। इस दौरान गौठान में कृषकों द्वारा  15 ट्राली पैरादान किया गया है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत एवं गौठान समिति समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण जन उपस्थित है इस अवसर पर गोठान समिति के अध्यक्ष मोहन लाल बरेठ द्वारा बताया गया 




कि  शासन के  दिशा निर्देश पर  हमारे ग्राम पंचायत हरदा के गौठान  में पैरा दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम के  किसानों द्वारा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए तथा कई किसानों के द्वारा पैरा दान किया गया हमारे गोठान में लगभग अभी तक 15 ट्रैक्टर पैरा धान किसानों द्वारा किया जा चुका है और कई किसान पैरा दान करने के इच्छुक हैं  हमारे द्वारा द्वारा कुछ दिनों से किसानों से  लगातार पैरा दान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसका आज पैरा दिवस के अवसर पर अच्छा  परिणाम  रहा और किसान ट्रैक्टर में पैरा भरकर गोठान में दान देने आ रहे हैं  तथा कृषकों द्वारा स्वयं आगे आकर पशुओं की चारा की व्यवस्था के लिए पैरादान किया जा रहा है। वही गौठानों में लोकास्ट तकनीकी से वर्मी खाद निर्माण के लिए ग्राम  हरदा में 10-10 टांके लोकास्ट तकनीकी से वर्मी टांका तैयार किया  गया है, जिसमें वर्मीखाद निर्माण की प्रक्रिया अपनायी जा रही है। गौठान में लोकास्ट तकनीकी के माध्यम से वर्मी खाद उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभागीय अमलों द्वारा गौठान समूहों को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments