सक्ती ब्लॉक के ग्राम पंचायत रगजा में सरपंच सचिव और इंजनियर के साठ - गाठ से हो रहा है हो रहा है लाखो रुपए का आहरण








शक्ति जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रगजा में सरपंच इंजीनियर की सांठगांठ से लाखों रुपए में बनने वाला सिंटेक्स पानी टंकी रखने के लिए बिना कालम एवं बिना गड्ढा खोदे ही निर्माण कराया जा रहा है ग्राम पंचायत रगजा हमेशा से सुर्खियों में रहता है पूर्व सचिव  उर्मिला लहरें के द्वारा  14 वित्त कि लगभग 20 लाख रुपए  की  पूरी राशि को  सुरक्षित निर्माण कार्य विकास के लिए रखा गया था  जैसे ही  नया सरपंच  उप सरपंच पंच  गण चुन के आए उनके द्वारा फर्जी तरीके से राशि आहरण करने के लिए दबाव बनाया गया  जिस पर उर्मिला सचिव के द्वारा फर्जी कार्य नहीं कराने की बात कहते हुए राशि नहीं निकाली गई थी  जिसके चलते सचिव क्या फर्जी तरीके से शिकायत बाजी की गई और उसे पंचायत से निलंबित कर दिया गया तत्काल नव पदस्थ सचिव    खेम चरण सचिव जैसे ही  पदभार संभाला उसके द्वारा 2 माह के अंदर ही 14 वित्त  राशि में से लगभग 10  लाख  रुपए राशि आहरण कर लिया गया है वहीं पूर्व सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत में 14 नग सिंटेक्स पानी टंकी रखने के लिए कालम सिस्टम  जिसमें 4 फीट गड्ढा खोदकर कालम को बनाना है तथा उसके चारों ओर काला हमसे बांधने के पश्चात ही भलाई से पूरी तरह  पानी टंकी तक ढलाई कर टंकी को ढलाई से ढकना है परंतु  सचिव खेमचरण  सरपंच इंजीनियर के मिलीभगत से बिना कालम के ही जमीन के ऊपर ही ईट की दीवाल खड़े कर पानी टंकी निर्माण का कार्य आरंभ किया गया है इसकी शिकायत ग्राम वासियों द्वारा मौखिक तथा लिखित जनपद सीईओ को दी गई और उनके द्वारा 14 टंकी निर्माण निर्माण किया जाना है उसे स्टीमेट के आधार पर बनाने के लिए मांग की गई ग्राम वासियों द्वारा मौके का फोटो लेकर जनपद सीईओ के समक्ष खड़े होकर जांच कराने की मांग की गई सरपंच सचिव के द्वारा फर्जी तरीके से बिना कार्य कराए ही लाखों रुपए की राशि का आहरण कर लिया गया है तथा पानी टंकी निर्माण के नाम से भी लाखों रुपए की राशि आहरण कर ली गई है परंतु पानी टंकी नहीं बनवाया गया है शिकायत होने के बाद कार्य आरंभ किया गया है वह भी गुणवत्ताहिन तथा  एस्टीमेट के आधार पर नही   कराया जा रहा है जबकि पंचायत में लाखों रुपए का बिजली बिल बचा हुआ है उसे ना पटाकर कर कमीशन खोरी के चलते बिना आवश्यकता के ही गांव में 10 जगह सबमर्सिबल पंप लगाने  की बात कहते हुए राशि आहरण कर ली गई है जबकि सबमर्सिबल पंप अभी तक नहीं लगा है इन सब बातों को लेकर ग्राम वासियों द्वारा जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर से भी ज्ञापन सौंपते हुए जांच कराने की मांग की गई है तथा  एसडीएम शक्ति मुख्य कार्यपालन अधिकारी  को लिखित ज्ञापन दिया गया है जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी शक्ति आर एस साहु के द्वारा शीघ्र ही जांच टीम का गठन कर जांच कराने की बात कही गई है

 जबकि बिना निर्माण कराए ही पंचायत द्वारा लाखों का आहरण कर लिया गया है जबकि शासन के अनुसार निर्माण कार्य के पश्चात ही राशि आहरण की जाती है परंतु ग्राम पंचायत रगजा एक ऐसा दिलचस्प पंचायत है जहां सरपंच सचिव को निर्माण कार्य कराने से पहले ही भुगतान हो जाता है शायद ऐसा लगता है कि इस भुगतान के पीछे कहीं ना कहीं जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी कर्मचारियों की भी मिलीभगत नजर आती है



 इस संबंध में जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत रगजा जनपद पंचायत क्षेत्र का एक मात्र ऐसा गांव था जहां आचार संहिता लगते ही 14 वित्त की राशि से सचिव द्वारा किसी भी प्रकार का राशि आहरण नहीं किया गया जबकि अन्य जन पंचायतों में 14वें वित्त की राशि में फर्जी तरीके से राशि आहरण कर सरपंच द्वारा अनियमितता बरती गई है और जिस सचिव के द्वारा पूरी राशि को सुरक्षित रखा गया था उस सचिव को षडयंत्र पूर्वक हटाकर वर्तमान सचिव की पदस्थापना कराई गई है सचिव के पदस्थ होते ही लगभग 1000000 रुपए बिना आवश्यक कार्य के निकाल लिया गया है तथा गांव में नल जल योजना के तहत 20000 लीटर का पानी टंकी ग्राम पंचायत में संचालित है फिर भी फर्जी तरीके से कमीशन खोरी के चलते 10 हैंड पंप निकाल कर सबमर्सिबल पंप तथा पानी टंकी स्थापना कर फर्जीवाड़ा के नियत से यह कार्य किया जा रहा है वही पानी टंकी रखने के लिए जो बनाया जा रहा है वह भी स्टीमेट के आधार पर नहीं बन रहा है जबकि इस ग्राम पंचायत में ₹800000 का नल जल योजना के तहत बिजली बिल बाकी है उस राशि को पहले पटाना चाहिए ताकि गांव वालों को पानी मिल सके जबकि बिजली बिल अधिकतम बढ़ जाएगा तो शायद गांव वालों को यह पानी भी नसीब नहीं हो पाएगा तथा इसकी सूक्ष्म जांच हो कर दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए



इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर साहु के द्वारा निर्माण संबंधित अनीता के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो उनके द्वारा तत्काल ग्राम पंचायत रगजा के सचिव  खेम चरण राठौर को  फटकार लगाते हुए तत्काल स्टीमेट के आधार पर कार्य कराने की बात कही गई और वर्तमान में जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसे हटाकर  एस्टीमेट के आधार से कराने की बात कही गई करते हुए

Post a Comment

0 Comments