सुकमा में एक महीना क्रिकेट प्रशिक्षण से लौटे खिलाड़ियों के लिए किया व्यवस्था
सुकमा- जिले में क्रिकेट के एक महीने के प्रशिक्षण कर लौटे 20 से ज्यादा खिलाड़ियों के लिए लगातार अभ्यास कर सके इसलिए दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता माड़वी के द्वारा प्रैक्टिस नेट के सौगात दी ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे खुलाड़ी लगातार अभ्यास कर सके जिसका आज दोरनापाल खेल मैदान बनकर तैयार पिच व नेट का उद्घाटन किया गया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता माड़वी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय व पार्षद मौजूद रहे दुर्गेश राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल की सहराना करते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर में खेल की प्रतिभा की कोई कमी नही है बस उनको सहयोग देना है नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा बच्चो के लिए किए गए कार्य काफी सराहनीय है।
नगर की मात्र मैदान से खिलाड़ियों ने हेलीपैड हटाने की मांग की
दोरनापाल नगर के बीचोबीच स्थित खेल मैदान में हेलिपैड बन जाने के बाद से नगर का पूरा खेल प्रभावित हो गया है जिसे लेकर आसपास के खिलाड़ियों ने उद्घाटन कार्यक्रम आये नगर अध्यक्ष बबिता माड़वी व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय से माग की है कि जल्द ही हेलिपैड हटाया जाए यहां स्कूल के लिए भी खेल मैदान नही बचा जिसके बाद दुर्गेश राय व बबिता माड़वी ने कहा कि हेलिपैड हटवाने की मांग लेकर जल्द उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर निवेदन करेंगें की खेल मैदान खेलने के लिए हेलीपैड हटाया जाए साथ खेलने के लिए मैदान को फिर से बेहतर किया जाए
दोरनापाल में भी लगेगा क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर ताकि नक्सल क्षेत्र के बच्चे भी सीखे - दुर्गेश राय
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने नगर पंचायत अध्यक्ष की पहल की सराहना किया कहा ऐसे ही बेहतर माहौल से क्षेत्र में प्रतिभा को तराश सकते है। साथ ही दुर्गेश राय ने कहा कि दोरनापाल चारो ओर से केंद्र है जहां से जगरगुंडा , चिंतलनार , चिंतागुफा व एर्राबोर जैसे अंदुरुनी क्षेत्रो के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जा सकती है जल्द ही दोरनापाल में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षको द्वारा यहां के बच्चों को भी प्रशिक्षण दिया जाएग
0 Comments