राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र बिरहोर समाज को प्रधानमंत्री आवास से लेकर वृद्धापेंशन तक नशीब नही



ग्राम पंचायत किदा के विरहोर समाज की दुःख कोई नही सुनता,

राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र बिरहोर समाज को प्रधानमंत्री आवास से लेकर वृद्धापेंशन तक नशीब नही,


ग्राम पंचायत से लेकर जनपद पंचायत  तक घोर लापरवाही सामने आ रही है।

विकास की डंका बजाने वाले शासन प्रशासन बिरहोर जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र सरकार की योजनाओं से है वांछित ग्राम के सरपंच सचिव की लापरवाही का नतीजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।


सभी मूलभूत सुविधाएं से है वंचित



रिपोर्ट : महेंद्र कुमार सिदार की ख़ास रिपोर्ट


Post a Comment

0 Comments