संवाददाता:- महेन्द्र कुमार सिदार रायगढ़
सर्व आदिवासी समाज जिला रायगढ़ छ, ग,में दिनाक 30,12,2020 को बी,एस, नागेश के नेतृत्व में ,विगत दिनों राम वन गमन पथ के निर्माण के लिए बस्तर क्षेत्र के लिए आदिवासी बहुल एरिया से बिना अनुमति ग्राम की मिट्टी ले जाने का विरोध किये जाने पर सरकार द्वारा माननीय सोहन पोताई,पूर्व सांसद वरिष्ठ आदिवासी नेता व उनके 50-60 सहयोगियों के खिलाफ किये गए एफआईआर वापस लिए जाने एवं पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने हेतु पिंगवा कमेटी की रिपार्ट तत्काल उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किये जाने बावत प्रान्तीय आव्हान पर जेल भरो आंदोलन किया जाकर माननीय मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन रायगढ़ को सौपा गया है।
0 Comments