मुंगेली : आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर जिला एवम ब्लॉक काँग्रेस डिंडौरी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सरकार ने दो वर्षों में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 2500 क्विंटल धान का मूल्य देने की योजना ,गोधन न्याय योजना ,नरवा , गरुवा , गुरुवा और बारी की योजना, किसानों की कर्जमाफी की योजना ,बिजली बिल हाफ योजना एवम अनेक जन कल्याणी योजनाओ के माध्यम से लोगो को फायदा पहुचाने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ किसानों को श्रीफल एवम साल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सागर सिंह बैस (अध्यक्ष जिला कांग्रेस मुंगेली) लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष रामशरण खांडे ,डिंडौरी ब्लॉक अध्यक्ष लखन कश्यप ,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मायारानी सिंह ,भावेश शर्मा जिलाअध्यक्ष इंटक कांग्रेस मुंगेली ,दिलीप साहू ब्लॉक अध्यक्ष इंटक कांग्रेस डिंडौरी ,रामधुन साहू , जाकिर हुसैन ,पप्पू लुनिया , नागेश गुप्ता ,सोनू केशरवानी ,प्रकाश वैष्णव ,संतोष कुर्रे ,धनु सेन ग्रामवसी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Report : by ब्यूरो चीफ : घनश्याम वैष्णव IBN 24 न्यूज़ मुंगेली 6264403268।
0 Comments