जिला स्तरीय दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी सुकमा बस स्टैंड में 19 दिसंबर से




सुकमा 18 दिसंबर 2020/ नवा छत्तीसगढ़ की धारणा के साथ छत्तीसगढ़ की सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सुकमा जिला मुख्यालय में दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजनशनिवार और रविवार को किया जाएगा, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं, कार्यक्रम और विकास कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ स्थानीय बस स्टैंड में सुबह 11 बजे जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री कवासी हरीश द्वारा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नवा छत्तीसगढ़ के दो वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी के माध्यम से नवा छत्तीसगढ़ के बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के संकल्प को साकार करने में शासन की उपलब्धियां जन जन को बताई जा रही  है। 

              इसी कड़ी में शुक्रवार 18 दिसम्बर को विकासखंड स्तर पर छिंदगढ़ में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया गया। जिसमें आम जन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर छत्तीसगढ़ शासन के जन हितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की प्रशंसा की । इसके साथ उन्होंने यहां विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही  विभिन्न प्रचार सामग्रियों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक बताया।

Post a Comment

0 Comments