मूलभूत, 14वे वित्त मद का राशि गबन करने वाले जेमरा सचिव निर्मलदास निलंबित, सरपंच से भी होगी लाखों की वसूली, कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठे पंचों को जूस पिलाकर जिला पंचायत सदस्य गणराज ने समाप्त कराया अनिश्चितकालीन धरना





कोरबा/पाली:-जेमरा पंचायत के सरपंच राजकुमार जगत व सचिव निर्मलदास मानिकपुरी द्वारा मूलभूत एवं 14वे वित्त मद के अलावा शासकीय निर्माण कार्यों की राशि का भी गबन तथा मजदूरी भुगतान लंबित व पंचायत कार्यों एवं योजनाओं से जुड़ी कोई भी जानकारी नही देने सहित शराब के नशे में अक्सर दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर यहां के उपसरपंच सहित सभी पंचों द्वारा गत 24 अगस्त 2020 को कटघोरा एसडीएम एवं 25 अगस्त को पाली सीईओ एम आर कैवर्त से लिखित शिकायत करते हुए उचित जांच व कार्यवाही की मांग की गई थी।जहां शिकायत की जांच में लाखों रुपए वसूली योग्य पाए जाने पश्चात पाली सीईओ द्वारा आगे की कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत को भेजा गया था लेकिन सरपँच- सचिव पर कोई कार्यवाही नही होने को लेकर पंचों द्वारा 1 दिसंबर को पाली तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप 2 दिसंबर से जनपद कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए थे।जहाँ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक- 15 नारायण सिंह राज का समर्थन मिला।मामले को जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह कंवर ने भी गंभीरता से लिया और जिला सीईओ को अवगत कराया जहाँ जिला सीईओ द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर बिना कार्य राशि का आहरण के अलावा प्रतिबंधित कार्य कराए जाने को लेकर पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के विपरीत दोषी पाते हुए बीते 5 दिसंबर को आदेश क्रमांक 3013 के तहत सचिव निर्मल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।साथ ही 9 लाख 78 हजार 5 सौ रुपए राशि वसूली के साथ पुनः जांच के भी आदेश दिए गए है।निर्मलदास के निलंबन अवधि में उनके स्थान पर रतखंडी के सचिव बृजपाल सिंह को जेमरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।इस दौरान सचिव निर्मलदास का मुख्यालय जनपद पंचायत पाली रहेगा एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पात्रता रहेगी।


जिला पंचायत सदस्य गणराज पहुँचे पंचों से मिलने, जूस पिलाकर समाप्त कराया अनिश्चितकालीन धरना:-

जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गणराज सिंह कंवर आज दोपहर को पंचों के धरना स्थल पाली पहुँचे जहाँ सचिव निर्मलदास के निलंबन के साथ उससे राशि वसूली की जानकारी दी एवं सरपंच के ऊपर भी कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए सभी पंचों को जूस पिलाकर अनिश्चितकालीन धरना समाप्त कराया।



सचिव निर्मलदास का यह चौथा निलबन:- निर्मलदास मानिकपुरी के कार्यों को लेकर इसके पहले 3 बार और उनके ऊपर निलंबन की गाज गिर चुकी है जहां पूर्व में भी गबन एवं पंचायत कार्यों मे लापरवाही को लेकर ही उन्हें निलंबित किया गया था और इस बार भी गबन को लेकर पुनः चौथे बार उनपर निलंबन की कार्यवाही हुई है।

Post a Comment

0 Comments