कोरबा/छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (Chhattisgarh progressive and innovative teachers Federation CGPITF) की कोरबा जिला इकाई एवं ब्लॉक इकाइयों का गठन कर विस्तार किया गया हैं । कोरबा जिले में छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक फेडरेशन (CGPITF ) की संगठनात्मक गतिविधियों तथा शैक्षिक नवाचारी कार्यक्रमों के सुचारू संचालन एवं सदस्यता अभियान के व्यापक विस्तार हेतु डॉ. सुषमा पांडेय , सहायक प्राध्यापक अग्रसेन बी एड कॉलेज को CGPITF के "नवाचारी शैक्षणिक प्रकोष्ठ" का कार्यकारी जिला संयोजक" बनाया गया हैं । इसी प्रकार श्रीमती ममता चौहान सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला दोन्दरो विकासखंड कोरबा को "नवाचारी शैक्षणिक प्रकोष्ठ" का कार्यकारी जिला सहसंयोजक , श्री हेमंत शर्मा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला टापरा, विकासखंड कोरबा को जिला मीडिया प्रकोष्ठ का सह संयोजक/सह प्रभारी तथा प्रशिक्षण शाखा सह संयोजक , श्री सत्यप्रकाश मिश्रा सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला सीतामणी को जिला मीडिया प्रकोष्ठ का सह प्रभारी , श्री नरेन्द्र प्रताप राठौर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला बैगापाली विकासखंड करतला को ब्लॉक सह संयोजक - करतला विकासखंड , श्री ब्रिजकेश्वर सिंह कंवर सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला परसाभांठा को ब्लॉक सह संयोजक कोरबा विकासखंड, सुश्री आशा सिंह सूर्यवंशी सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला खेतारपारा विकासखंड कोरबा को सह संयोजक "नवाचारी शैक्षणिक प्रकोष्ठ/महिला प्रकोष्ठ कोरबा ब्लॉक , श्री जनिराम पटेल सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला भदरापारा को मीडिया प्रकोष्ठ सहप्रभारी कोरबा विकासखंड का दायित्व दिया गया हैं ।
देश में शैक्षणिक गुणवत्ता के विकास एवं नवाचारी शिक्षण की गतिविधियों के विस्तार के लिये तथा शासकीय- अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापनरत प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षकों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये विगत 16 जून 2020 को नवगठित "अखिल भारतीय प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ" (All India progressive and innovative teachers Federation AIPITF) की छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF का गठन किया गया हैं । छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई CGPITF अंतर्गत सभी जिलों में फेडरेशन की जिला एवं विकासखंड स्तरीय इकाईया गठित की जा रही हैं। कोरबा जिले में प्रारंभ किये गए सदस्यता अभियान के तहत सभी शासकीय-अशासकीय विद्यालयों , महाविद्यालयों , शिक्षण संस्थानों, प्रतियोगी परीक्षाओं के कोचिंग संस्थानों,अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रगतिशील विचारधारा के नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शामिल किया जा रहा हैं । जिले में CGPITF फेडरेशन के गठन पश्चात स्कूली एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास तथा कैरियर निर्माण की दिशा में देश की नई शिक्षा नीति के अनुरूप तथा प्रदेश के शैक्षणिक परिदृश्य के अनुक्रम में सक्रियतापूर्वक कार्य किया जावेगा । CGPITF फेडरेशन के पदाधिकारियों तथा सदस्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा अपने सर्वोत्तम ज्ञान के साथ शिक्षण की अन्य नवाचारी गतिविधियां प्रारंभ की जावेगी। CGPITF फेडरेशन के द्वारा प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने में सहयोग प्रदान करते हुए सक्रिय योगदान दिया जावेगा।
0 Comments