ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघिया) ग्रामीण पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन




कटघोरा (IBN24NEWS ) : पोडीउपरोडा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघीया)मे ग्रामीण पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उटघाटन मैच चाकाबुड़ा वर्सेज झाबर के मध्य खेला गया। प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार20000 रुपये व शील्ड, द्वितीय पुरुस्कार10000 रुपये व शील्ड रखा गया है।प्रवेश शुल्क 1100 रुपये रखा गया है।प्रतियोगिता में 16 पंचायत स्तरीय टीमो को हि जगह दिया जायेगा ।

चाकाबुड़ा टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।जिसमे झाबर टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये  निर्धारित 8 ओवर मे 59 रन बनाते हुये चाकाबुडा टीम के लिये स्कोर खडा किये । जो चाकाबुडा टीम के लिये बहुत आसान था! झाबर टीम की बल्लेबाजो का प्रदर्शन बहुत ही खराब रही। चाकाबुड़ा की बड्डे ने 2 ओवर 3 विकेट व कैलाश ने 2 विकेट लिए।

चाकाबुड़ा टीम की कप्तान शिवा ने लक्ष्य को ध्यान मे रखते हुये बल्लेबाजी के लिये ओपनर शिवाऔर चमन को चुना,जिन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए 7.3 गेंद रहते हुए 7 विकेट से यह जीत हाशिल कर ली,चाकाबुड़ा की ओर से संजू15 रन ,जय प्रकाश15रन , बड्डे 14 रन की  शानदार पारी खेलकर मैच जिताया,बड्डे को मैन ऑफ द मैच दिया गया।


रिपोर्टर : अजय दास महंत की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments