बैकुंठपुर/कोरिया जिला के खडगांव ब्लॉक मैं बचरा पौड़ी इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात जारी है इन हाथियों के कारण किसानों के मकान व फसलों को काफी नुकसान हो रहा है वहां ग्रामीण डर के साए में रात गुजार रहे हैं मंगलवार को संसदीय सचिव बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम मुगुम पहुंची जहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर|
नुकसान का जायजा लिया इसके बाद ग्रामीणों सहित वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर हाथियों को कोरिया जिले की सीमा से बाहर निकालने पर चर्चा की उन्होंने जिले के कलेक्टर एसएन राठौर वासपी चंद्र मोहन सिंह से भी चर्चा करते हुए हाथियों को निकालने के लिए रास्ते योजना पर बात कीकोरिया जिला में लगभग 45 हाथियों की दालों का उत्पादन लगातार जारी है |
गत दिनों हाथियों का झुंड दो दलों में बट गया और देर रात ग्राम लोगों में 4 किसानों के फसलों व मकानों को नुकसान पहुंचाया वर्तमान में 45 हाथियों काजल कोरिया वन मंडल के वन परीक्षेत्र खड़ गांव के बीच कोटिया में 45 हाथियों का दल घूम रहा है प्रभावित ग्राम मूगुम ,बड़ेकलुआ, धनरास, अभी तक 5 मकानों व छह स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है तथा उनके हमले से 2 पशुओं को भी मौत हो चुकी हैहाथियों का उत्पात देखते हुए वन विभाग ने ग्राम वासियों को हाथी से दूरी बनाए रखने को कहा है।
0 Comments