बेलगहना : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना में आज हुए 12 एण्टीजन कोरोना टेस्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि हुई है।तीनों कोरोना पॉजिटिव एक ही परिवार से है जिसमे पिता के साथ उनके बेटा बेटी भी कोरोना पॉजिटिव निकले है।बेलगहना में अचानक कोरोना की लहर दिखाई देने लगी है।अब यहाँ ज्यादा सख्ती की आवश्यकता दिखाई दे रही है।लोगों की लापरवाही का आलम तो दीवाली के दिन देखने लायक थी।हजारों की संख्या में लोग बाजार में घूम घूम कर खरीददारी करते नजर आए थे।इसका परिणाम जल्द सामने आयगा।हो सकता है ये कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो।
0 Comments