हम गरीब किसान एक दूसरे के रिश्तेदार होते है, आप राज परिवार हमारे दुःखों को कभी नहीं समझेंगे- राम कुमार यादव




सक्ती/जमगहन। युद्धवीर सिंह जूदेव के पत्र के बाद अब रामकुमार यादव ने भी पत्र लिखकर अपनी बात पूर्व विधायक को कही। 

विधायक रामकुमार यादव ने अपने लिखे पत्र में युद्धवीर सिंह को संबोधित करते हुए लिखा है कि आपके द्वारा भेजे गए पत्र क्रमांक 651 दिनांक 2 नवंबर 20 के जवाब प्रेषित कर रहा हूं। पत्र में रामकुमार यादव ने लिखा कि पूर्व विधायक युद्धवीर जूदेव जी मैं तो गरीब किसान मजदूर का बेटा हूं, मैं चाह कर भी अपने क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय करने की सोंच भी नहीं सकता ना ही क्षेत्र से दूर रह सकता हूं। रामकुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं विधानसभा सत्र के अलावा पूरे समय मैं क्षेत्र में ही रहते हुए अपने परिवार के साथ रहता हूं मेरा परिवार पूरा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र ही है। कोई भी अपने परिवार से अलग नहीं रहता है। वहीं परिवार को कोई भी धोखा देने की सोंच भी नहीं सकता है। जब से मैन होश संभाला है अपने क्षेत्र की जनता को अपना परिवार मान कर चलता हूं और अपने परिवार का एक सदस्य होने के नाते मैं पूरी तरह से सुख और दुख में खड़ा हूं यही मेरा कर्तव्य है। रही बात साराडीह बैराज के प्रभावित किसान मुआवजा जी तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही दिसंबर 18 से 11 नवंबर 20 तक चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरियागढ़ में 23 किसानों को उन्नीसलाख चौसठ हजार एक सौ अड़सठ रुपए, मांजरकूद में 14 किसानों को 16 लाख 24 हजार 4 सौ 68 रुपए, नवापारा ड में 80 किसानों को 15 करोड़ 37 हजार 7 सौ 98 रुपए, सकराली के 94 किसानों को 8 करोड़ 23 लाख 77 हजार एक सौ 48 रुपए, 234 किसानों में से 211 किसानों को कुल 23 करोड़ 60 लाख 3 हजार 5 सौ 81 रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। वहीं नवापारा ड में 9 व सकराली के 14 किसानों का 6 करोड़ 72 लाख 68 हजार 8 सौ 96 रुपए बाकी है। आगे पत्र के रामकुमार यादव ने लिखा है कि कलमा बैराज के प्रभावित 338 किसानों में से 315 किसानों का एक अरब 34 करोड़ 97 लाख 87 हजार 9 सौ चौसठ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। बाकी 23 किसानों का 3 करोड़ 59 लाख 95 हजार 1 सौ 58 रुपए की राशि का भुगतान बचा हुआ है। जिन किसानों का मुआवजा राशि बचा हुआ है वह कोरोना काल के कारण लंबित है जो जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। 

युद्धवीर के 100-100 रुपए चंदे की बात का जवाब देते हुए रामकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्रवासियों को अच्छी तरह से पता है कि किसने कितना चंदा लिया और किसने अपनी तिजोरी भरी, इस तरह का घटिया काम हम गरीब लोग कभी नहीं करते हैं। भूखे सो जाएंगे मगर किसी का लूट कर या चोरी कर अपना पेट कभी नहीं भरेंगे। श्री यादव ने आगे कहा कि हमारी कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आते ही सबसे पहले किसानों के हित में क्षेत्र में काम की है। इसका उदाहरण है कर्ज माफी, एवं धान खरीदी के मूल्य में वृद्धि है। जो काम भाजपा 15 सालों नही कर सकी उसे कांग्रेस सरकार में आते ही महज कुछ दिनों में ही कर दिखाई। हम कांग्रेसी अपने क्षेत्र प्रदेश और देश के लोगों को जनता ना समझ अपना परिवार समझते हैं, और परिवार के सदस्य एक दूसरे के सुख और दुःख में साथ रहते है। आप भाजपा के लोग जनता और राजनेता की भूमिका में रहते है और यही कारण है कि आप हमेशा राज करने की सोंचते हैं। 

युद्धवीर सिंह जूदेव पर तीखी टिप्पणी करते हुए रामकुमार यादव ने कहा कि हम गरीब किसान है और किसानों को अन्नदाता कहा जाता है। भाजपा किसानों की जमीनों को छीन कर पूंजीपतियों के हाथों में बेच दी और केन्द्र में बेच भी रही है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था मगर भाजपा को किसानों से कोई सरोकार नही है सिर्फ सत्ता में काबिज होने के लिए किसानों के हितों की बातों का ढोंग करती है सत्ता में आते ही किसानों की जमीनें छीन कंपनियों, पूंजीपतियों के हाथों बेच देती है। आप राज परिवार से है आपको कभी भी किसानों के आंखों के आंसू और दर्द महसूस नहीं हो सकते है। पत्र के आखरी में रामकुमार यादव ने युद्धवीर सिंह को और पूरे परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments