नगर पालिका क्षेत्र को साफ सुथरा रखना हमारा पहला कर्तव्य



  

नगर पालिका परिषद सक्ती के नगर पालिका अध्यक्ष श्री मति सुष्मा दादु जयसवाल, नगर पालिका सीएमओ जफर खान, के मार्गदर्शन में विगत माह से निरंतर साफ सफाई एवं स्वच्छता का अभियान बृहद रूप से चलाया जा रहा है तथा इस अभियान में नगर पालिका परिषद सक्ती के सहायक निरीक्षक (स्वछता प्रभारी) तुलसी राम धीवर, डोर टू डोर सुपरवाइजर दिल बाई डेंसिल, पायलेट संतोष यादव के सहयोग से भारी ठंड के बावजुद कड़ाके के ठंड में सुबह नगर पालिका परिषद सक्ती के स्वच्छता कर्मचारी वार्डो में सफाई अभियान के लिए निकल पड़ते हैं। तथा वर्षो से जाम पड़ी नालियों के जाम खोलकर बेहतर पानी निकास की व्यवस्था बनाई जाती है ।



तो वहीं लोगो में नगर पालिका परिषद सक्ती के कामों को लेकर नगर में भी काफी प्रसनता है एवं नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष व वंदना इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संचालक सुष्मा दादु जयसवाल की सक्रियता के चलते भी नगर पालिका क्षेत्र में स्वच्छता का अभियान बृहद रूप से चलाया जा रहा है। तथा इस संबंध में सहायक निरीक्षक (स्वछता प्रभारी) तुलसी राम धीवर कहते है की इनके द्वारा स्वछता अभियान में जहां नगर पालिका के सभी नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि एल्डरमैन एवं नगर पालिका के सभी अधिकारियों का भी भरपुर सहयोग मिल रहा है। तथा वे नियमित रूप से साफ सफाई के कार्य को करवाते है। एवं शहर की जनता द्वारा फोन के माध्यम से भी अवगत कराए जाने पर तत्काल सफाई करवाई जाति है। नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष एवं वंदना इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संचालक सुष्मा दादु का कहना है नगर पालिका क्षेत्र को साफ सुथरा रखना हमारा पहला कर्तव्य है। इसके लिए हम नगर को साफ सुथरा रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं व फोन के माध्यम से भी अवगत कराए जाने पर तत्काल साफ सफाई की कार्यवाही कराई जाती है। जिससे वर्षों से जाम पड़ी नालियों से नगर वासियों को छुटकारा मिल सके।

Post a Comment

0 Comments