पसान क्षेत्र के नदी, घाटों से हो रही अवैध रेत उत्खनन, कार्यवाही शून्य
हौसले बुलंदः पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में नदी, नालों और घाटों में अवैध रेत खनन, परिवहन की होड़
पसान के कुम्हारीशानी सुखाड़ नदी से पिपरिया सीपतपारा कटई नाला , कर्री साड़ामार बम्हनी नदी , से खोडरी धोबनी नाला आदि के बीच के नदी नालों तालाबों से खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर प्राइवेट कन्स्ट्रक्शन कंपनियों को परिवहन किया जा रहा है ....
कोरबा::-- एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस को लेकर भय का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर अवैध रेत उत्खनन करने वाले कारोबारियों के भय मुक्त हो गए हैं और वे खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं।अवैध रेत उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते गए और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्थित नदी, नालों, घाटो, तालाबों से उत्खनन कर अवैध परिवहन एवं भंडारण का कार्य कर रहे हैं।
यह सभी कार्य स्थानीय प्रशासन एवं खनिज विभाग के संरक्षण में किया जा रहा है। आमजनों का मानना है कि अवैध कारोबारियों के द्वारा रेत उत्खनन का कार्य जोर शोर से कर रहे हैं और ऊंचे दरों पर खुलेआम बेच रहे हैं। अवैध गौण उत्खनन परिवहन का कार्य जोरों से चल रहा है। शासन प्रशासन को लाखों, करोड़ों रुपयों का राजस्व का नुकसान हो रहा है। जबकि करोड़ों रूपए रायल्टी के रूप में अवैध खनिज से प्राप्त होते रहे हैं परन्तु अवैध कारोबारियों की वजह से करोड़ों रूपयों का नुकसान शासन को हो चुका है और वर्तमान में हो रहा है।
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के रॉयल्टी की अधिक राशि का भय दिखाकर अवैध रेत ऊंचे दरों पर मकान निर्माण करने वाले लोगों को विक्रय कर रहे हैं।
पसान के कुम्हारीशानी सुखाड़ नदी से पिपरिया सीपतपारा की नालो , कर्री साड़ामार बम्हनी नदी , से खोडरी धोबनी नाला आदि के बीच के नदी नालों तालाबों से खुलेआम अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है ....
इसी तरह सबसे अधिक रेत उत्खनन पसान क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया पंचायत के सीपतपारा स्तिथ नालो व कोडगार पंचायत के नदी नालों से रेत माफियाओ द्वारा लगातार रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा हैं... लगातार अवैध उत्खनन कर प्राइवेट कंपनीया जो कि निर्माण का कार्य करती है उनको दिया जा रहा हैं....
खनिज विभाग सहित संबंधित विभाग के द्वारा कार्यवाही नहीं होने की वजह से माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है। रेत अब सोने से भी बढ़कर हो गया है। कोरबा जिले में के अंतिम में बसे पसान व आसपास लगातार अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है । अवैध रूप से रेत की दिन रात चोरी की जा रही है। रेत माफिया इस कदर हावी हो गए हैं कि उन्हें शासन प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन का खौफ भी नहीं है अब तो वे स्पष्ट रूप से कहने लगे हैं कि स्थानीय प्रशासन सहित आला अधिकारियों की वे जेबे गर्म करते हैं उनके खिलाफ में कार्यवाही संभव नहीं है जिन्हें जो करना है कर लें इस तरह का कथन रेत माफिया कहने लगे हैं।
पसान क्षेत्र में खनिज माफिया पुनः सक्रिय हो गए हैं और धड़ल्ले से रेत, मुरूम जैसे गौण खनिजों की जमकर चोरी और तस्करी हो रही है। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की नदी घाटों में रेत की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही है। शुध्द मुनाफा का धंधा होने के कारण रेत ठेकेदारों के अलावा बड़ी बड़ी कंपनियों से जुड़े लोग भी इसमें सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण काफी वाद-विवाद की स्थिति बन गई है।...
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार रेत चोरी की शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा ने पसान व आसपास में सक्रियता दिखाते हुए केवल दिखावे के लिये कुछ ट्रेक्टर, छोटा हाथी जैसे वाहनों के मालिक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई ....जबकि जो मुख्य रूप से रेत सरगना है रेत माफिया है जो कि दिन रात रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहे है उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही होते नही दिख रही हैं...
रेत चोरी कुछ दिन थमने के बाद फिर से शुरू हो गया है। ग्रामीण निवासियों ने बताया कि रेत माफिया बेखौफ होकर रेत उत्खनन कर रहे हैं। खदानों में रायल्टी नहीं पटा रहे हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रक, ट्रेक्टर, हाइवा गाड़ी के जरिए रेत भरकर बेचा जा रहा है जिसके कारण प्रदेश शासन को काफी राजस्व नुकसान हो रहा है।
जहाँ अधिकारी रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात तो करते है। किंतु कार्यवाही धरातल पर आकर दम तोड़ रही है ....
0 Comments