सनातन धर्मी हिंदू युवाओं ने सौंपा कलेक्टर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन


सनातन धर्म के परम पवित्र दीपावली उत्सव के आते ही बाजारों में पटाखों मिठाई एवं अन्य वस्तुओं की खरीदी बिक्री हेतु बाजारों में भीड़ लगने लगती है इसके साथ ही कुछ ऐसे पटाखे जिन पर हिंदू देवी देवताओं के चित्र या फोटो लगे होते हैं जिनका उपयोग जलाने एवं बाद में उन्हें पैरों से रौंदा जाता है। सनातन धर्मी युवा यह मानते हैं कि यह उनके आराध्या का अपमान है दीपावली उत्सव 3 दिन का होता है जिसमें प्रथम दिवस गोवर्धन पूजा होती है जो भगवान श्री कृष्ण का ही रूप माना जाता है और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है जो धन-धान्य एवं अन्नपूर्णा की माता है और इन्हीं आराध्य देवी देवताओं के फोटो लगे पटाखे बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे होते हैं जोकि सनातन धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है इसी संबंध में आज सनातन धर्मी हिंदू युवा ऐसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले की ऊपर रोक लगाने हेतु कलेक्टर जांजगीर चांपा अनुविभागीय अधिकारी शक्ति तहसीलदार शक्ति के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर यह आग्रह किया गया की इस प्रकार के पटाखों की खरीदी बिक्री पर रोक लगाएं जिससे कि इनकी धार्मिक भावना आहत ना हो शक्ति क्षेत्र के कट्टर हिंदू नाम से प्रचलित रूपेंद्र गबेल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 295 ए में अंकित नियम के अनुसार किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया कार्य दंडनीय अपराध है तथा यह कृत्य जिसमें सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान होता है उक्त श्रेणी में आता है इसलिए इन हिंदू युवाओं का मानना है कि इस प्रकार के कृतियों पर रोक लगाई जाए तथा हमारे धार्मिक भावना का सम्मान किया जाए इसी संबंध में ज्ञापन सौंपने हेतु शक्ति क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से युवा एकत्रित हुए थे जिनमें धर्म जागरण विधि प्रमुख विश्वनाथ सोनसरे, धर्म जागरण नगर संयोजक सक्ती रंजन सिन्हा,  दिनेश खुटे, धर्म सेना से टंकेश्वर देवांगन पहलवान दास महंत धर्म सेना खंड संयोजक सागर रात्रे, नागेश मेहरा, सोनू जायसवाल, अभिमन्यु यादव, रानू मेहरा, सुनील खुटे, राज कमल राठौर, मुकेश राठौर, गोपी किशन पटेल, जय चौहान, राम देवांगन, हरिवंश साहू, दीपक जायसवाल, राजेंद्र साहू, दीपक राठौर, योगेंद्र गवेल, मोहित सोनवानी, सूर्य राज वर्मा,  सौरभ पटेल, कबीर यादव, दुर्गेश गवेल, अनुराग तिवारी, पीयूष गबेल आदि सनातन धर्म के हिंदू युवाओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।।

Post a Comment

0 Comments