कोरबा (IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ सरकार का महती योजना नरवा गुरवा घुरवा बारी योजना का कार्य प्रमुख रूप से जारी है। लेकिन कुछ पंचायतों में ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को हो रही है, परेशानी इस समय पूरा प्रदेश विश्व कोरोना काल से जूझ रहा है,सभी लोगों को आर्थिक परेशानी हो रही है , लेकिन इस वक्त भी किया हुआ कार्य का भुगतान न हो पाना । शासन व प्रशासन को सोचने की बात है,ग्राम पंचायत अजगरबहार में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक की लापरवाही के कारण आज पूरा ग्रामीण इस कार्य को बंद कर दिया
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हमारे मजदूरी का भुगतान नही होगा। तो पूरे ग्रामीण कोई कार्य नही करेंगे इस समय पूरे ग्रामीणों में मजदूरी का भुगतान नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है,इस पंचायत का सरपंच श्रीमती रीता कंवर व सचिव संत लाल कैवर्त, व रोजगार सहायक बजरंग सिंह की कार्यशैली पर पूरे ग्रामीण नाराज है,अब देखना होगा की खबर प्रकाशन हो जाने के बाद कितना जल्दी ग्रामीणों का मजदूरी का भुगतान होता है।
0 Comments