पसान क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हारी सानी मे प्रधान मन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत मरम्मत रोड चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट, ठेकेदार कर रहे जमकर मनमानी व भ्रष्टाचार




कोरबा:- जिले के अंतिम छोर मे पसान क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी सानी मे, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ सड़क मरम्मत जो दो दिन मे ही पूर्णरूप से जर्जर पड़ गया है...



दरअसल हम बात कर रहे हैं कुम्हारी शानी में खोडरी तिराहा से सुखाड़ नदी तक ढाई किलोमीटर की सड़क मरम्मत कार्य आरकेटीसी प्रा.ली द्वारा किया जा रहा है... उक्त ठेकेदार ने सारे नियमों को ताक मे रख कर घटिया निर्माण को अंजाम दे रहे हैं। अमानक सामग्री का उपयोग कर घटिया रोड मरम्मत किया जा रहा है... लाखों रुपए की लागत से सड़क मरम्मत कराया जा रहा है  किंतु...भ्रष्ट टेकेदार अपने जेब गर्म करने के लिए भ्रष्टाचार की सीमा पार कर घटिया मरम्मत निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं...


सड़क की गुडवत्ता को लोगो की नजरों से छुपाने के लिए सड़क मे कंकड़ वाला रेत को पूरे रोड मे बिछा दिया गया है....इस रोड में रोज हजारो यात्रियों की आना जाना बना रहता है ...जिसे कंकड़ वाला रेत के कारण यात्रियों की कभी भी बड़ी दुर्घटना होने का संभावना बना रहता है। जिससे ग्रामीणों में जनाक्रोश देखने को मिल रहा है...


प्रधानमंत्री सडक योजना के अंतर्गत जहां. उच्च गुडवता का कार्य करने को आदेशित किया जाता है.... किंतु इसके विपरीत कार्य में जमकर भ्रष्टाचार अधिकारियों की मिलीभगत को प्रदर्शित करता है।

पुन:जाँच की अनुरूध किये है समस्त ग्रामीणों ने

Post a Comment

0 Comments