बैकुंठपुर/ चरचा कॉलरी में शनिवार को हुई खदान दुर्घटना में एक कॉलरी श्रमिक की मौत हो गई मृतक हल्दीबाड़ी चिरमिरी का निवासी था बैकुंठपुर क्षेत्र अंतर्गत चरचा वेस्ट खदान में आज शनिवार को प्रथम पाली में यह दुर्घटना हुई है कोल श्रमिक विफल पिता जगजीत प्रतिदिन की तरह अपने अन्य साथियों के साथ प्रथम पाली में चर्चा वेस्ट खदान में ड्यूटी करने के लिए गया हुआ था जहां वह प्रातः 11:00 बजे पैनल नंबर 101 में ड्रेसिंग का कार्य कर रहा।
था इसी दौरान रूप हाल हुआ और खदान के छत का एक बड़ा हिस्सा उसके ऊपर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रबंधन द्वारा उसे तत्काल खदान से बाहर निकाला गया तथा रीजनल हॉस्पिटल चर्चा की मेडिकल टीम को एंबुलेंस सहित बुलवाया गया मेडिकल टीम के आने पर चर्चा वेस्ट खदान के मुहाडे में घायल की जांच की गई जिससे जांच के उपरांत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जहां डाक्टरी मुलाहिजा के बाद कॉल श्रमिक का शव रीजनल हॉस्पिटल में रखकर कॉलरी प्रबंधन द्वारा मृतक के परिजन व चर्चा पुलिस को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्टर/ मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल। 9098941446
0 Comments