कटघोरा : पुलिस के नाक के नीचे सरेआम चल रहा कबाड़ का गोरखधंधा....पुलिस मूक दर्शक बन कर देख रहा तमाशा !




कबाड़ का अवैध दुकान सरेआम संचालित हो रही है जिसमें चोरी सहित और अन्य संदिग्ध कबाड़ की खरीद फ़रोख़्त सरेआम चल रहा है सूत्रो के हवाले से खबर है की पुलिस व कबाड़ी माफ़ियाअो के मिलीभगत है!


जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा कबाड़ कि अवैध कारोबार

@सरकार कि आदेशो का उड़ाया जा रहा है धज्जियां

@कटघोरा छेत्र मे खुले आम दिन दहाडे बेख़ौफ हो कर निकाला जा रहा कबाड़ से भरी वाहन,पुलिस प्रशासन मेहरबान



कोरबा/कटघोरा (IBN-24NEWS) इन दिनो जिले में कबाड़ कि अवैध कारोबार करने वाले कबाड़ीयों का पांव इतना फ़ैला हुआ है कि कबाड़ कि अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है,सरकार द्वारा अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए नियम कानून व्यवस्था बनाया गया है, लेकिन उन नियम कानून व्यवस्था कि इस तरह धज्जियां उड़ाया जा रहा है कि अवैध धंधा थमने का नाम हि नहीं ले रहा है! आखिर उनके हौसले इतने बुलन्द कहा से होता जा रहा है जो दिन दहाडे कत्घोरा छेत्र मे कबाड़ से भरी वाहन को बेख़ौफ पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने से  ले जाया जाता है! और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे रह जाते है!मिली जानकारी के अनुसार जब उस कबाड़ से भरे पिकप गाडी क्रमांक सी.जी 12एस 3703 को रोक कर पुछने पर उक्त वाहन चालक द्वारा साहु कबाड़ी छुरी (धनरास) का है कहते हुये गाडी चालु कर छुरी (धनरास) मे स्थित साहु कबाड़ी कि कबाड़ गोदाम मे जा कर खड़ा कर दिया ! जहाँ अधिक मात्रा मे कबाड़ इक्ठा किया गया है,जो कटघोरा थाना के अन्तर्गत छुरी (धनरास) मे स्थित है! जहाँ बड़े बड़े कम्पनीयों  से चोरी किया गया तांबा, सिल्वर,चोरी कि मोटर सायकल आदि जो घिस पिट कर कबाड़ बना दिया जाता है, इस तरह पुरे जिले मे कबाड़ कि अवैध कारोबार बेख़ौफ चल रहा है,और शासन प्रशासन उन पर रोक लगाने के लिये नियम कानून व्यवस्था बनाते रह जा रहे है,यह मामला कटघोरा थाना अन्तर्गत छुरी (धनरास) स्थित साहु कबाड़ी का है,जहाँ चोरी के अनेक समान इक्ठा कर अवैध कारोबार चला रहे है,जिन पर अभी तक पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ रहा है, जो दिनदहाडे बकायदा कटघोरा शहर से फ़र्राटे मारते निकल रहा है,जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर हि नहीं पड़ती!या बात कुछ और है, जो पुलिस प्रशासन उन कबाड़ कि अवैध धंधा करने वालो पर मेहरबान है,जिले मे आय दिन चोरी का मामला खबर पर आती है, चाहे वह बड़े बड़े कंपनियों से ताँबा,सिल्वर  चोरी हो या मोटर सायकल कि चोरी हो.....



और उसे कबाड़ीयों के पास खपा दिया जाता है,और पुलिस प्रशासन व्यवस्था चोरी और अवैध कारोबार करने वाले उपर अंकुश नहीं लगा पा रही है,जिससे साफ़ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन भी ऐसे अवैध कारोबार करने वालो के साथ मिलिभगत कर, अवैध धंधा को बढावा देना प्रतित  हो रहा है!



कोरबा जिला अब अवैध कारोबार का गढ़ बनता जा रहा है जहा अनेक प्रकार की अवैध कार्यो को संरक्षण दिया जा रहा है,जिससे अपराधिक गतिविधियां भी ऐसे मे जिला मे रुकने का नाम हि नहीं ले  रहा है,इस प्रकार अवैध कारोबार को बढ़ने मे कही न कही पुलिस प्रशासन की अधिकारियों का अहम भुमिका रही है,नहीं तो कबाड़ कि अवैध कारोबार करने वाले कबाड़ी कि हौसला बुलंद नहीं हो पाते जो दिन दहाडे बेख़ौफ कबाड़ से भरी वाहन को कटघोरा शहर से ले जाते !अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस प्रशासन इस कबाड़ कि अवैध धंधा करने वालो पर रोक लगा पाती है कि नहीं!

 संवाददाता : अजय दास महंत की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments