कोरबा/पाली:-भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पाली के अध्यक्ष एवं छग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा बीते 17 नवंबर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए स्थानीय नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लगभग दर्जनभर महिला- पुरुष जरूरतमंद गरीब निराश्रितों के घर- घर जाकर उन्हें चांवल के साथ साड़ी, साल, कंबल भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।उनका कहना है कि जनहित के कार्य व मानव सेवा में गरीब जरुरतमंदों का सम्मान एवं आशीर्वाद ही असली सेवा है।दीपक शर्मा वर्ष 2007 से पत्रकारिता से जुड़कर अपनी लेखनी से विभिन्न मुद्दों के साथ समाज में व्याप्त समस्याओं को सामने लाते रहते है।इसके साथ ही वे वर्ष 2009 में मायाराम सुरजन फाउंडेशन/यूनिसेफ एवं देशबंधु के तत्वाधान से प्रदेश में संचालित बाल पत्रकार के मास्टर ट्रेनर रहे।इसके अलावा वर्ष 2016 से भारतीय जनता युवा मोर्चा में सक्रिय होकर कार्य करते चले आ रहे है जहाँ उनके कार्य कुशलता को देखते हुए वर्तमान में पाली मंडल अध्यक्ष का दायित्व उन्हें सौंपा गया है जिसका वे बखूबी रूप से निर्वह कर रहे है।दीपक शर्मा दीन- दुखियों एवं जरूरतमंदों के लिए सदैव निस्वार्थ रूप से सेवा तथा सुख- दुख में सबके साथ बराबर भाव से सम्मान एवं सहयोग के लिए तत्पर रहते है और अपने उसी सेवाभावी कार्य के तहत इन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने पत्रकार साथियों के साथ जरूरतमंद गरीब निराश्रितों के घर- घर जाकर उन्हें चांवल के साथ साल, कंबल, साड़ी भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।
0 Comments