प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर 2020 को सतनामी-सूर्यवंशी समाज ढेलवाडीह ने भगवान बुद्ध एवं सम्राट अशोक के द्वारा चलाए जा रहे परंपरा अनुसार बड़े हर्षोल्लास के साथ दीपदान उत्सव मनाया ।
आज के दिन प्रत्येक घरों में दीप जलाकर उत्सव मनाने का परंपरा रहा है इसका मुख्य कारण महामानव भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में आज ही के दिन 84000 उपदेश पूर्ण किया, उन्हीं की याद में सम्राट अशोक ने उन उपदेशों को याद रखने के लिए 84000 स्तूप बनवाएं और सभी स्तूपो में एवं निवासरत नगर वासियों की घरों में दीप जलवाए जिसे प्रत्येक बौद्ध समाज आज तक दीपदान उत्सव के रूप में मनाते आ रहा है।
समाज के महिला, पुरुष तथा बच्चों ने परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास बाबा जी के जयस्तंभ, ढेलवाडीह के पास हजारों दिया जला कर दीपदान उत्सव मनाया। उक्त कार्यक्रम में समाज के सभी महिला ,पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।
0 Comments