छत्तीसगढ़ी भाषा दिवस के मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा किया गया शानदार प्रस्तुति




कोरोना संक्रमण के कारण विद्यालयों के पट काफी लंबे समय से  बंद पड़े हैं जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं पालकों के चेहरे पर भी अपनें बच्चों के भविष्य की चिंता साफ - साफ नजर आ रही हैं ।

   शासन द्वारा भी बच्चों को पढ़ाई के मुख्य धारा से जोड़े रखने के लिए पढ़ाई तुहर दुवार जैसे महत्वकांक्षी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है ।

      इसी तारतम्य में इस गंभीर परिस्थितियों से जुझते हुए हमारे   सक्रिय नवाचारी शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप, श्री वेद प्रकाश दिवाकर, और श्रीमती सुनीता राठौर, ने अपनी गुरु की कसोटी को पूरा करते हुए विभिन्न माध्यमों से बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने का कार्य निरंतर जारी रखे हुए हैं।

     जिसके अन्तर्गत संचालित  पारा - टोला कक्षा में 28 नवम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ी भाषा  दिवस के अवसर पर नन्हें - मुन्हे बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने अतिउत्साह के साथ बढ़ - चढ़ कर छत्तीसगढ़ी    लोकगीत, लोकनृत्य पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

     कार्यक्रम में बच्चों द्वारा रंग - बिरंगी वेशभूषा में बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई जिसमें मुख्य रूप से  सरवन कुमार की झांकी, सुवा नृत्य , क्षेत्रीय लोक गीत ,देश के वीर सपूतों पर आधारित ,देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमों  ने सबका मन मोह लिया । 

कार्यक्रम को लेकर बच्चों के साथ - साथ पालकों में भी काफी उत्साह  रहा तथा ग्रामवासियों में चर्चा का भी विषय बना हुआ  है कि समय - समय पर इस घोर परिस्थिति में भी हमारे शिक्षक - शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे है।

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत  मुखिया सरपंच महोदया श्रीमती - ममता हुलास राम खूंटे जी ग्राम पंचायत सकरेली बाराद्वार, जनपद पंचायत सदस्यता -  श्रीमती अनीता गेंदराम खांडे जी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष - श्रीमती साधना धीवर जी और श्रीमती रंजना बाई, पंच - श्री बंशीधर खांडे जी। संकुल समन्वयक श्री सत्येन्द्र प्रकाश चौहान जी  संकुल केंद्र सकरेली बाराद्वार की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

      आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोगी  शिक्षकों के रूप में श्री जगदीश प्रसाद साहू जी , श्री उसत राम साहू जी, श्री प्रदीप कुमार पंकज जी , श्री राजेन्द्र कुमार राठौर जी ,श्री शैल कुमार पाण्डेय जी, श्री विजय दीवाकर जी ,श्री पुष्पेन्द्र कौशिक जी,श्रीमती मीरा देवांगन जी , श्रीमती नीरा साहू जी, श्रीमती सीमा राठौर जी, श्री सतीश कुमार राठौर जी ने अपना विशेष योगदान दिया।

     *कार्यक्रम के मुख्य आयोजक*

 श्री पुष्पेन्द्र कुमार कश्यप नायक शिक्षक

शास. प्राथ. वि. सकरेली बाराद्वार


 श्री वेद प्रकाश दिवाकर शिक्षक

शास.पूर्व माध्य. वि. सकरेली बाराद्वार


 श्रीमती सुनीता राठौर शिक्षिका

शास. प्राथ. वि. सकरेली बाराद्वार


शिक्षा मित्र--------------------

 कुमारी पूनम राज, 

कुमारी कमलेश्वरी राज,   

कुमारी नंदनी राठौर,

कुमारी स्वेता धिरही,

कुमारी सुमन धिरही,की भूमिका सर्वोपरी रही।

Post a Comment

0 Comments