बेलगहना
संवाददाता : रविराज रजक की खास रिपोर्ट
13 जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्यवाही
बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिली कि आमागोहन हाई स्कूल के पीछे कुछ मनचले 52 परी नचा रहे हैं इस पर चौकी प्रभारी ने एक टीम बनाकर आमागोहन भेजा टीम द्वारा वहां जुआ खेल रहे लोगों को पकड़कर बेलगहना चौकी ले आई चारों जुआरी को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
आरोपीगण-
1- दीपक यादव पिता अमृतलाल उम्र 33 साल सा. आमागोहन
2- संतोष मेश्राम पिता मथुरा सिंह उम्र 35 साल सा. आमागोहन
3- भूपेंद्र गुप्ता पिता आर.जी.गुप्ता
उम्र 29 साल सा. आमागोहन
4- सुरेंद्र पांडेय पिता गोविंद प्रसाद पांडेय उम्र 29 साल सा. आमागोहन
0 Comments