भाजयुमो कार्यकर्ताओं के ऊपर हुआ अपराध दर्ज, विधि विरुद्ध जमावकर कोविड-19 महामारी के नियमों का पालन न करते हुए गृहमंत्री का पुतला जलाने का मामला




कोरबा (IBN24NEWS :  छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए अपराध और लगातार कई जिलों में हो रहे बलात्कार जैसी विभिन्न घटनाओं के विरोध में पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कोरबा के द्वारा टीपी नगर चौक में छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहनकर सांकेतिक रूप से उनके चित्र पर चूड़ी भेटकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उक्त मामले में पुलिस ने विधि विरुद्ध जमावकर कोविड-19 महामारी के नियमों का एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन न करते हुए यातायात बाधितकर छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री के पोस्टर, बैनर एवं पुतला दहन करने के कारण धारा 154 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अपराध दर्ज किया है। जिसमें जिला महामंत्री पंकज सोनी, जिला उपाध्यक्ष विकास झा, जिला पदाधिकारी रवि साहू, कोरबा शहर महामंत्री वैभव शर्मा, दिलीप दास सहित 6-7 सहयोगियों के नाम शामिल है।


ओम जयसवाल की खास रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments