सूरजपुर पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाईयों के साथ 01 को किया गिरफ्तार।




आरोपी के विरूद्ध डेढ़ माह पहले भी हो चुकी है एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही।


सूरजपुर/-- पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा* ने जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम, बरामदगी, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों तथा खासकर नशे के धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्व कार्यवाही को लेकर सख्त निर्देश दिए थे। इसी परिपेक्ष्य में रामानुजनगर थाना के द्वारा 1 आरोपी से 48 हजार 2 सौ 52 रूपये कीमत के नशीली दवा तथा नशीली दवा बिक्री का रकम जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। 



रविवार 01 नवम्बर 2020 को 

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा

को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम भुवनेश्वरपुर (चिखलापारा) का राजेन्द्र साहू अपने मकान में अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली दवाई भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर *पुलिस अधीक्षक* ने थाना प्रभारी रामानुजनगर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामानुजनगर गोपाल धुर्वे पुलिस टीम के साथ भुवनेश्वरपुर (चिखलापारा) निवासी 25 वर्षीय राजेन्द्र साहू पिता सोपाड़ी लाल साहू के घर पहुंची जहां वह मौजूद मिला, रेड कार्यवाही के दौरान राजेन्द्र साहू के कब्जे से स्पासमो प्रोक्सोवीन प्लस कैप्सुल 3140 नग एवं अल्फासेफ 0.5 एम.जी. कैप्सुल 10800 नग कीमत 48 हजार 2 सौ 52 रूपये तथा बिक्री का रकम 13580 रूपये को जप्त कर अपराध क्रमांक 191/20 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राजेन्द्र साहू को गिरफ्तार किया गया।



पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आरोपी को दिनांक 16.09.2020 को चौकी करंजी की पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के नशीली दवाईयों के साथ पकड़ा था जिसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था जो जेल से छूटने के बाद फिर से नशीले धंधे में लग गया। 


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक अश्विनी पाण्डेय, आरक्षक गणेश सिंह, आरक्षक दीपक यादव, संतोष ठाकुर, देवान सिंह, वेदप्रकाश राजवाड़े व महिला आरक्षक सिंधू कुजूर सक्रिय रहे।


मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments