सिस्टम से हारी एक पीड़ित महिला न्याय पाने के लिए तहसील न्यायालय के सामने करेगी आमरण अनशन।





जशपुर/-- तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए आवेदन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसके खिलाफ पीड़ित महिला अनिमा मिंज दिनांक 12/10/2020 को तहसील न्यायालय बगीचा के समक्ष करेगी आमरण अनशन।


प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती अनिमा मिंज पति अजीत कुमार मिंज निवासी ग्राम रायकेरा के द्वारा टेटुवाटांगर तहसील व थाना बगीचा जिला जसपुर के ग्राम पंचायत रायकेरा के पूर्व सरपंच ज्वाकिम लकड़ा निवासी ग्राम पंचायत रायकेरा तहसील व थाना बगीचा जिला जशपुर के द्वारा अपने कार्यकाल में बहुत भ्रष्टाचार किया जिसकी शिकायत महिला अनिमा मिंज के द्वारा श्रीमान कलेक्टर जशपुर व पुलिस अधीक्षक जशपुर को लिखित आवेदन दिया गया।


जबकि तहसीलदार तुलसीदास दास मरकाम शिकायतकर्ता महिला अनिमा मिंज को पूर्व सरपंच ज्वाकिम लकड़ा के मामले में 2 दिनों से घर पर आकर मिलने की सूचना भेज दे रहे और अनिमा मिंज को अपनी शिकायत की कॉपी वापस लेने के लिए दबाव बनाते रहे क्योंकि तहसीलदार तुलसी दास मरकाम और ज्वाकिम लकड़ा आपस में गहरे मित्र हैं वही तहसीलदार के द्वारा अनिमा मिंज को 11/10 /2020 दिन गुरुवार को सुबह 9:30 बजे अपने कानून गौ श्री राघव सहायक ग्रेड 2 के मोबाइल नंबर 8319119267 पर फोन कर बोला गया कि मैं आपका इंतजार कर रहा हूं मेरे घर पर क्यों नहीं आ रही हो वही तहसीलदार के द्वारा कहा गया कि क्या आप पहले कांसाबेल में रहती थी वहां की कोई शर्मा टीआई के साथ तुम्हारा अवैध संबंध था आप वही हैं क्या आप अकेले में आइये मेरे घर आजकल सब चलता है ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है मैं सब संभाल लूंगा और जो शिकायत ज्वाकिम लकड़ा के खिलाफ शिकायत की हो उसे वापस ले लो नहीं तो बहुत महंगा पड़ेगा।


एक आदिवासी महिला के साथ इस तरह की अश्लील अमर्यादित एवं एक महिला का शोषण करने वाले अधिकारी तुलसीदास दास मरकाम के ऊपर उचित कारवाई कराने के लिए पीड़ित महिला अनिमा मिंज के द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई लेकिन उच्च अधिकारियों के द्वारा आज तक तहसीलदार तुलसी दास मरकाम के ऊपर कोई कार्यवाही नही की गई।

क्या एक सम्मानित अधिकारी होने के नाते किसी भी महिला के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाना और उसकी इज्जत पर लांछन लगाना अश्लील शब्दों का प्रयोग कर आहत करना तथा पति पत्नी के बीच रिश्ते को बदनाम करना है क्या किसी अधिकारी को शोभा देता है।



रिपोर्टर-- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल। 9098941446




Post a Comment

0 Comments