पसान के गांव गोसाईं दुर्गा मंदिर मे जीणौद्वार कर माँ दुर्गा भगवान शिवलिंग पंच मूर्ति हनुमान भैरव बाबा मूर्ति स्थापित की गई।



आई.बी.एन.24 न्यूज़ पसान

पसान:बस्ती के बिचो बीच गांव गोसाईं मंदिर मे पुन जीणौद्वार कर दुर्गा मंदिर को नव निर्माणकर संगमरमर की मूर्ति स्थापित की करीब तीन लाख की संगमरमर की मूर्ति मे माँ दुर्गा शिवलिंग पंच मुखी हनुमान एवं भैरव बाबा की मूर्ति का अनुष्ठान कर प्राण प्रतिष्ठाकर नया रूप दिया गया जिसमे ग्राम के नवयुवको का विशेष योगदान रहा राजेश तिवारी पदीप अग्रवाल नवीन सोमानी संदीप जाखड़ नवीन अग्रवाल श्रीकांत वर्मा रामशरण तवर प्रताप चंद साहू मिथलेश कुमार आयम हरि ओम जयसवाल एवं ग्राम वासियो का विशेष सहयोग रहा। 


    संवाददाता

मिथलेश कुमार आयम

       पसान

   28/10/2020

Post a Comment

0 Comments