भाजयुमो प्रदेश मंत्री कर रहे हैं जागरूकता
कटघोरा:- विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में स्वास्थ्य समिति दल स्वयं सेवक कोरोना सर्वे घर-घर दस्तक दे रहे हैं।
कोरोना का संक्रमण को रोकने स्वास्थ्य समिति और भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव स्वास्थ्य समिति का टीम के साथ घर-घर जाकर सर्दी खाँसी बुखार का सर्वे कर रहे हैं।यहां यह बताना लाजमी होगा कि भाजयुमो प्रदेश मंत्री श्री यादव जब से कोरबा जिला में कोरोना दस्तक दिया है तब से लगातार कोरोना जागरूकता अभियान जारी रखा है।सोशल डिस्टेंस व सर्दी बुखार आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करने की जानकारी दी ,दल प्रमुख व प्रधान पाठक गोपाल पोर्ते,सरपंच मालती कंवर,प्रशिक्षिका,रामकुमारी साहू ,रजनी सूर्यवंशी ,आदि सर्वे का काम कर रहे हैं।
0 Comments