आई.बी.एन. 24न्यूज़ पसान
कोरबा/कोरबा जिले के अंतिम छोर पसान क्षेत्र के कुम्हारीसानी और नाका के बीच मे स्थित सुखाड़ नदी मे पुल बनाने की मांग को सैपा गया ज्ञापन सी.एम.
बाघेल जी को,
लगभग जो पिछले 15साल से पुल का मांग को पूरा नही हो पाया था,
जो की पसान से मरवाही जिला के मुख्य मार्ग है, पुल न बानने से तीन जिला का संपर्क टुट गया था,
जहा लगभग 20-25 किलो मीटर की दूरी तय करना पड़ता था, वहा 50किलो मीटर की दूरी तय करना पड़ता था, और अपने समय की बचत भी नही कर पाते थे,
लोग बहोत जायदा व्यस्त हो जाते थे और आवागमन करने मे बहुत परेसनियो की सामना करते हुए आवागमन करने पर मजबूर थे यात्रियों,
मारवाही विधानसभा क्षेत्र के जी. पी. एम. जिला के 2020-21 के कार्य मे जोड़ा गया है,।
जिसमे लगभग एक अनुमानिक बजट 13करोड की स्वीकृती राशि की अनुमान लगाया गया है,
जिसमे जनता की सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो पाएगा।
संवाददाता
मिथलेश कुमार आयम
पसान
16/10/2020
0 Comments