एसपी खीरी एक नजर भीरा कोतवाली में आपके पुलिस कर्मी ही नियमो की धज्जियां उड़ाते हुये कैमरे में हुये कैद

 जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 लखीमपुर खीरी

सोशल मीडिया पर भी फोटो वायरल पुलिस मैक्वाह मचा हड़कंप





जब पुलिस वाले ही ट्रिपल बाइक व बिना हेलमेट, एक बिना मास्क पहने पुलिस कर्मी ही कानून का उल्लंघन करते  हु पुलिस अधीक्षक लगातार फरमान जारी करते हैं सबसे पहले पुलिस को निर्देश जारी किया गया था पुलिस का दिमाग लगा कि रोड पर चलेंगे कभी जनता माफ लगाना जाने की जब पुलिसकर्मी माफ नहीं लगा पाएंगे तो जनता को क्या बताएंगे इन तस्वीर को जरा गौर से देखिए यह भीरा थाने के सिपाही हैं जो रोड पर खुले आम चौराहे पर घूम रहे हैं फिर भी माफ नहीं लगाए हैं जनता को पाठ पढ़ाते हैं खुद ही नियमों के उल्लंघन करते हैं आखिर देखना होगा इन सिपाही पर तब कार्रवाई होती है



 लखीमपुर खीरी के भीरा



एसपी खीरी एक नजर भीरा कोतवाली में आपके पुलिस कर्मी ही नियमो की धज्जियां उड़ाते हुये कैमरे में हुये कैद

भीरा एसओ नही करवा पा रहे न्यायालय के आदेशों का पालन बिना मास्क के घूमते पुलिस कर्मी बने भीरा थाने की शान

 सवालों के घेरे में भीरा कोतवाली  न्यायालय का आदेश आमजनमानस के लिये बना है कानून जब  कानून के रखवाले ही खुलेआम उड़ा रहे न्यायालय के आदेशों की धज्जियां पुलिसकर्मी की मनमानी जनता को पाठ पढ़ाने वाले खुद ही करते  नियमों का उल्लंघन है

Post a Comment

0 Comments