उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाली कृत्य बलात्कार को अंजाम देने के बाद उनके पूरे शरीर को चोटिल कर दिए थे जिनके पश्चात 15 दिनों में वह बेटी दम तोड़ दी , उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों का अंतिम संस्कार का भी मौका नहीं दिए इसके बावजूद वहां के पुलिस अधिकारी व वहां के आरोपियों के पक्ष लेने वाले लोग पीड़िता परिवार को लगातार धमकाया जा रहा था जिस पर भीम रेजिमेंट ने आक्रोश जताया । वही हाल में ही छत्तीसगढ़ के बलरामपुर की बेटी के साथ हुए बलात्कार कभी कड़ी निंदा किए । रेजिमेंट गरियाबंद ने जिला कलेक्टर को देश के राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा और मांग की है कि हाथरस की बेटी व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर के बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिले व उनके आरोपियों को फांसी की सजा दिए जावे । इस मौके पर छबि राम साहू भीम रेजिमेंट जिला अध्यक्ष , गुलशन जांगड़े , ब्लॉक उपाध्यक्ष सोनू मिरि ,राजू निराला , राजिम शहर अध्यक्ष मनोज करले , जिला मीडिया प्रभारी समीर बारले , ग्राम रोहिणा भीम आर्मी टीम से संचालक कृष्णा बंजारे, ग्राम अध्यक्ष शिवा मारकंडे , युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज फिंगेश्वर् ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भारती , खेलन बारले , दिल कुमार पुरेना , सचिव राकेश चतुर्वेदी , भूपेंद्र आडिल , हेमराज चतुर्वेदी एवं दुवरिका, प्रीतम बारले, अजय मण्डल, देवराज कुर्रे ,समीर टाण्डे, उदय बारले, मंगल मारकंडे, गोस्वामी बंधे, चेमन सूर्यवंशी , डीगेश यादव , भीमसेन मरकाम , दिनेश सतनामी , दीपक साहू , लवी साहू आदि युवा साथी उपस्थित थे ।
0 Comments