धमतरी भाजयुमो के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को पत्र लिखकर धमतरी में निलंबित आरक्षक अमृता सिंह सेंगर को बहाल करने की मांग की है।
धमतरी जिला में पदस्थ महिला आरक्षण को रुद्री सरपंच अनिता यादव व ग्रामीणों द्वारा विश्वास झूठी शिकायत पर उसे निलंबित कर दिया गया है। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि महिला रक्षक को ताला तोड़कर अपने गाय को ले जाने की झूठी शिकायत कही गई है किंतु वायरल वीडियो में कांजी हाउस के संचालक द्वारा ताला को सरपंच अनिता यादव व ग्रामीणों की उपस्थिति में ताला को खोला जा रहा है साथ ही शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरक्षक द्वारा गाली-गलौज दिए गए हैं जबकि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षक द्वारा सिर्फ दो गाय का पालन पोषण किया जाता है तथा महिला आरक्षक का छोटा बच्चा है जिसके लिए स्वयं अपने घर मे गाय पालकर रखी है।सरपंच ने शिकायत में कहा गया है महिला आरक्षक द्वारा डेरी का संचालन किया गया है डेयरी का व्यवसाय किया जाता है है शिकायतकर्ता को यह ध्यान रखना चाहिए था की कॉलोनी के अंदर कैसे डेयरी का संचालन किया जा सकता है तथा डेयरी व्यवसाय के लिए पर्याप्त जगह की जरूरत होता है।
ज्ञात हो कि महिला आरक्षक द्वारा वीडियो बनाया गया जिससे नाराज होकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किया गया है कांजी हाउस संचालको द्वारा प्रथम दृष्टि में वायरल में चारा पानी की कोई व्यवस्था नही है जो कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इनके ऊपर कार्यवाही भी हो सकता है। पशुओं को चारा पानी उपलब्ध कराना इन का नैतिक कर्तव्य है किं चारा पानी का व्यवस्था नहीं करना दुर्भाग्यजनक है। चारा पानी के विषय को लेकर महिला आरक्षक ने आवाज उठाई तो ग्रामीणों द्वारा उनका शिकायत कर निलंबन कराया गया। जिससे ग्रामीणों को सफलता प्राप्त हुआ है।शिकायत का निष्पक्षता से जांच करते हुए कारवाही करना था किंतु पुलिस विभाग द्वारा जल्दबाजी में करवाई करना उचित नहीं लगता है भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने गृह मंत्री मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि उपरोक्त मामले पर सूक्षमता से जांच हो तत्तपश्चात कार्रवाई हो। यहां यह बताना आवश्यक होगा कि *प्रदेश मंत्री राजेश यादव द्वारा पूर्व में कोरबा जिला के पाली विकासखंड में गोठान योजना उटघाटन में आये थे उस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निज सचिव को वहां पदस्थ थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा द्वारा नहीं पहचानने के कारण उसको कार्यक्रम स्थल जाने से रोक दिया गया था।उसके बाद तुरंत निलंबित कर दिया गया था जिसका भाजपा प्रदेश मंत्री द्वारा जांच कराया गया जिसमें थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा दोषी नहीं थे फिर भी उस पर कार्रवाई की गई थी जांच दौरान रघुनंदन शर्मा को बहाल कर पुनः थाना प्रभारी बनाया गया था। इसी प्रकार प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने छत्तीसगढ़ के सभी थानों में पदस्थ आरक्षको का वेतन1900.00 (उन्नीस सौ) से बढ़ाकर 2900.00(उनतीस सौ)रुपये करने के लिए राज्य सरकार से निवेदन किया है। धमतरी जिला में पदस्थ महिला आरक्षक को निलंबित किया गया है जांच पश्चात तत्काल भाजपा प्रदेश मंत्री श्री यादव द्वारा बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से अपील किया है।
0 Comments