आर्डर निकलने के बाद भी किसी ने कोई कार्यवाही नही की ऐसा क्यों ?...भीड़तंत्र के सामने लाचार और बेबस हैं प्रशासन ।





रायपुर शहर के अंदर खासकर पुरानी बस्ती क्षेत्र में जहां पर तंग गलियां है उन स्थानों में अनेक प्रकार के समस्या है इस समस्या के लिए जिला प्रशासन रायपुर को कड़ाई से पेश आना चाहिए ।


जिला प्रशासन रायपुर को चाहिए की पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत आवारा मवेशी , अवैध कब्जा ,अवैध शराब, गांजा चरस पाउडर सहित लुच्चे लफंगे द्वारा धर्म की आड़ में शासकीय जमीन में कब्जा करने का षड्यंत्र कर धंधा बना लिया क्या है ।


पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत कई ऐसे शासकीय भूमि है जहां पर अवैध धार्मिक संरचना का निर्माण कर अघोषित रूप से अड्डे बाजी तथा इन्हें  व्यवसायिक गोदाम के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ।


इन सब की जानकारी जिला प्रशासन एवं नगर निगम को है मगर वोट बैंक की राजनीति के चलते अवैध कब्जा आवारा मवेशी, अवैध शराब, गांजा, चरस पाउडर का कारोबार अवैध कब्जे स्थानों पर चलता है ।


जिला प्रशासन को चाहिए की वरिष्ठ भारतीय सेवा के अधिकारियों की निगरानी में तथा नीचे हमले को पूरी छूट देकर अपराधियों एवं अवैध कारोबारियों करें तथा उनका जुलूस निकाले जब तक उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही कर जुलूस निकाला जाएगा ।


तब तक पुरानी बस्ती क्षेत्र में धार्मिक संरचना के शासकीय जमीन को कब्जा करने का खेल चलता रहेगा वही आवारा मवेशी, अवैध शराब तथा धर्म की आड़ में धंधा चलता रहेगा ।


जिला प्रशासन के उन जांबाज अधिकारियों का प्रमोशन किया जाना चाहिए जो पुरानी बस्ती क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हैं।



Post a Comment

0 Comments