राजपूतों की अग्रणी हिंदू क्षत्रिय वाहिनी जिला अम्बिकापुर ईकाई ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के भाला चोरी के संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज की।







सरगुजा/- अम्बिकापुर में स्थापित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति जो की महाराणा प्रताप चौक के नाम से जाना जाता है जहाँ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आए दिन महाराणा प्रताप चौक पर मूर्ति से छेड़खानी की जाती है और महाराणा प्रताप की मूर्ति का कोई ना कोई अंग को नष्ट कर दिया जाता है वही प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  असामाजिक तत्वों के द्वारा फिर से महाराणा प्रताप चौक में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति से महाराणा प्रताप की भाला को ही चोरी कर लिया गया जो की महाराणा प्रताप और राजपूत समाज के लिए यह एक शान की प्रतीक है। अम्बिकापुर में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति से आए दिन कुछ ना कुछ कायराना हरकत कर इन असामाजिक तत्वों के द्वारा सामाजिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की जा रही है जोकि महाराणा प्रताप संपूर्ण भारत के साथ-साथ क्षत्रिय समाज के लिए आन बान शान के साथ साथ गौरव की बात है।





अम्बिकापुर में स्थापित महाराणा प्रताप के मूर्ति के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा किया गया कायराना हरकत से  पूरी क्षत्रिय समाज आहत है जिसके लिए क्षत्रिय समाज व हिंदू क्षत्रिय वाहिनी के रवि प्रताप सिंह प्रदेश सचिव, अनिल सिंह बट्टर संभाग अध्यक्ष, दीपक सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष युवा, विजय कुमार सिंह जिला अध्यक्ष युवा, संतोष सिंह संभाग सचिव के द्वारा श्रीमान थाना प्रभारी को इस दिशा में उचित कार्यवाही करने हेतू थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गई है।




रिपोर्टर-- मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24                   न्यूज चैनल। 9098941446





Post a Comment

0 Comments