वीडियो क्लिप जारी कर पीड़िता ने कहा- एक सप्ताह में पुलिस ने नही किया गिरफ्तार तो करूंगी आत्महत्या !
कोरबा(कटघोरा):- प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध स्थापित कर तथा शपथपत्र के माध्यम से शादी रचाकर धोखा देने वाले प्रेमी युवक के खिलाफ प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायलय में पेश किया जाता है।जहां से उसे जेल भेजा जाता है।जमानत पर जेल से छूटने के बाद आरोपी पुनः युवती को बलपूर्वक अपने हवस का शिकार बनाता है।पीड़िता की दोबारा शिकायत पर पुलिस बलात्कार का अपराध दर्ज करती है।लेकिन तब से लेकर अभी तक युवक फरार है और युवती को फोन पर लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है।पीडिता अपनी आपबीती पुलिस को बताती है लेकिन पुलिस आरोपी की खोजबीन कर गिरफ्तार करने की सुस्त प्रक्रिया अपना रही है।भयभीत व परेशान युवती का अब कहना है कि यदि पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपी को गिरफ्तार नही करती है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर रहेगी।जिसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
यह घटनाक्रम है जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम कसनिया का जहाँ निवासरत युवती को गत 2016 में कटघोरा पुरानी बस्ती निवासी हासिम खान पिता अकरम खान अपने प्रेमजाल में फंसा लेता है और शादी करने का झांसा देते हुए लगातार तीन वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित करता है।इस बीच युवती द्वारा शादी का दबाव बनाए जाने पर गत 03 दिसंबर 2019 को आरोपी द्वारा शपथपत्र के समक्ष शादी रचाया जाता है लेकिन शादी के तीन दिन बाद यानी 06 दिसंबर 2019 को शारीरिक एवं मानसिक यातना देते हुए नाटकीय ढंग से पुनः शपथपत्र के माध्यम से दबावपूर्वक संबंध विच्छेद कर लेता है।पीड़िता इस मामले की शिकायत कटघोरा थाना में करती है।जहाँ शिकायत के आधार पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 376, 417, 506, 342, 06 (बालक-बालिका संरक्षण अधिनियम) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करती है जहां से आरोपी को जेल भेजा जाता है।कुछ दिनों बाद आरोपी जमानत पर जेल से छूटने पश्चात पीड़िता को बार-बार फोन करके अश्लील गाली-गलौज व मारने- पीटने की धमकी देने लगता है और 22 जून 2020 की रात लगभग 10:30 बजे आरोपी प्रेमी, युवती के घर आ धमकता है तथा अकेलेपन का फायदा उठाकर जेल भेजे जाने की बात कहते हुए गाली-गलौज के अलावा मारपीट करते हुए बलपूर्वक शारीरिक संबंध स्थापित करता है।पीड़िता द्वारा 23 जून 2020 को कटघोरा थाना पहुँचकर इस बाबत लिखित शिकायत दी जाती है।लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नही करती।अतः 01 जुलाई 2020 को पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर अपनी शिकायतपत्र सौंप उचित कार्यवाही एवं न्याय की मांग करती है।जिसके बाद आरोपी युवक के विरुद्ध किसी तरह कटघोरा पुलिस द्वारा बीते 26 अगस्त को धारा 376, 506 के तहत अपराध दर्ज किया जाता है।लेकिन अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो जाता है।जिसे पुलिस अबतक फरार बता रही है।जबकि पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।धमकी से भयभीत हो इस बीच कई बार वह कटघोरा थाना पहुँचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की है।लेकिन फरार आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार करने की प्रक्रिया को लेकर पुलिस सुस्त बनी हुई है।मामले में पुलिस के सुस्त कार्यरवैये को लेकर भय भरे माहौल में जीवन व्यतीत रही पीड़िता ने एक वीडियो क्लिक भी जारी कर कहा है कि फरार आरोपी कभी भी उसके साथ अनहोनी घटना को अंजाम दे सकता है।यदि पुलिस एक सप्ताह के भीतर आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार नही करती है तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर रहेगी जिसकी सारी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।
0 Comments