सरपंच, उपसरपंच ने बाटी मौसमी सब्जी बीज



चाकाबुड़ा:- बांकी मोंगरा क्षेत्र ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा में सरपंच पवन सिंह कमरो उपसरपंच जितेन्द्र जोशी जी के द्वारा गांव के 68 परिवार को सब्जी बीज का वितरण किया गया। लॉकडाउन के बाद गरीबो को हो रही परेशानी के बाद सरपंच उपसरपंच सेवा के लिए हाथ बढाया है। सेवा के इस कडी में गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को  उपसरपंच जितेंद्र जोशी के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य एक मिसाल की तरह है। सब्‍जी की महंगाई  के समय मे गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर कठिन समय में जरुरतमंदो को नि:शुल्‍क सब्‍जी बीज उपलब्‍ध करा रहे है। मौषम को देखते हुए इनके द्वारा नि:शुल्‍क लाल भाजी,मूली,पालक भाजी,भिंडी, करेला, लौकी का भी वितरण किया जा रहा है। सब्‍जी बीज मिलने से गांव के ग्रामीणों में हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए बधाई दी है।ग्रामीणों में परमेश्वर सिंह पन्द्रों,दिलीप कुमार नेताम पत्रकार(नईदुनिया) सुना राम,रामप्रसाद कमरो,जय सिंह, भुवन पाल सिंह,रति राम,राम चरण, घांसी राम,शोभाराम,गणेश,शिवा,अजय कुमार,मनी राम,संतोष गवटिया सहित ग्रामीण उपस्थित थे, 



Reporter by dilip kumar ji

Post a Comment

0 Comments