पीड़ित पक्ष ने चौकी हरदीबाजार पहुँच कर पुलिस आरक्षक के खिलाफ की शिकायत
हरदी बाजार:- हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरबी निवासी रमाकांत राठौर पिता स्वर्गीय बालाराम राठौर ग्राम कोरबा निवासी ने सोमवार को हरदीबाजार पुलिस चौकी में आकर शिकायत दर्ज कराया है कि मेन रोड आम रास्ता को कोरबी निवासी रोहित राठौर एवं अन्नू राठौर के द्वारा बाड़ी के जमीन को आगे और कब्जा करने के लिए पत्थर रख दिया था, वही ईंट और पत्थर के टुकड़ों को सड़क पर फेंक दिया था जिसे लेकर रमाकांत राठौर के द्वारा कहा गया कि सड़क पर ईंट पत्थर जो फेंके हो उसको तोड़ देना ताकि आम नागरिकों को आने जाने में परेशानी ना हो इस बात को लेकर रोहित राठौर ने मैं पुलिस वाला हूं तेरा क्या औकात है इस तरह गाली गलौज करते हुए रमाकांत राठौर को कहा वहीं रमाकांत राठौर की दोनों पुत्री श्रद्धा राठौर एवं सोनाली राठौर ने कहा कि क्या बोले इस तरह से क्यों बोल रहे हो मेरे पापा को तब रोहित ने मैं पुलिस में हूँ कहकर धमकी दे रहे हो, रमाकांत राठौर के दोनों पुत्री ने बताया की मैं पुलिस वाला हूं तेरे घर में घुसकर खींच कर मारूंगा इस तरह से बदसलूकी व्यवहार किए जाने को लेकर श्रद्धा राठौर, सोनाली राठौर व पिता रमाकांत राठौर ने हरदी बाजार पुलिस चौकी में आकर रोहित राठौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और इस तरह दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में न्याय की गुहार पुलिस चौकी प्रभारी से की है यह भी बताया गया कि इस तरह से आए दिन रोहित राठौर जो बाकी मोगरा थाना में आरक्षक के पद पर है गृह ग्राम कोरबी से आना जाना कर ड्यूटी कर रहा है वहीं आसपास के लोगों को हमेशा गाली गलौज और डराया धमकाता रहता है आए दिन आरक्षक रोहित राठौर विवादों के घेरे में रहने की बात भी कही गई ।
वर्शन.. निरीक्षक रमेश पांडे चौकी हरदी बाजार ने बताया कि पीड़ित पक्ष में सोमवार को सुबह शिकायत की आवेदन पत्र लेकर आया था जिसकी जांच बाद वैधानिक कार्यवाही की जाती हैं ।।
0 Comments