इस जिले में भू माफियाओं ने चेक डेम को तोड़कर बेच डाली जमीन।



"महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 8 लाख 33 हजार की की लागत से बना था बोल्डर चेक डेम"


सरगुजा/- सरगुजा.... वाह रे इस जिले में पनप रहे भूमाफिया इतनी दमदारी तो कहीं नहीं दिखी जितनी इस जिले के सोनपुर कला गांव में देखने को मिली । सोनपुर गांव में महात्मा गांधी रोजगार योजना के तहत आठ लाख ₹33000 की लागत से बना बोल्डर चेक डैम इन भू माफियाओं की गिद्ध दृष्टि का शिकार हो गया, जिसे भू माफियाओं द्वारा तोड़कर अवैध प्लाटिंग करने के साथ 8 जून 2020 को करोड़ों में बेच दी गई.।


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनपुर कला में भू माफिया विशाल उर्फ निक्की प्रीति यादव ने जनवरी-फरवरी माह के दरमियान आंसू अग्रवाल उर्फ गोलू निर्माणाधीन डेम के बगल में रहने वाला निवासी दीनानाथ कुशवाहा उर्फ बबलू बकायदा जेसीबी लगाकर उक्त बोल्डर चेक डेम को तोड़वा रहे रहे थे, इसी दौरान गांव के लोगों ने वहां पहुंचकर पूछा कि आप लोग यह क्या करवा रहे हैं जवाब मिला कि तहसीलदार साहब वहां खड़े हैं जाकर पूछ लो गांव वाले वहां से वापस चले गए, उसके बाद से ही यह भूमाफिया उक्त जमीन को समतल कर प्लॉटिंग करके बेचने का काम करने लगे 8 जून 2020 को इस जमीन के बिक्री का पता चलने पर ग्रामीणों द्वारा उप पंजीयक अंबिकापुर को रसीद क्रमांक 478 4754 ₹50 शुल्क अदा कर आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी उप पंजीयक अंबिकापुर के द्वारा समझौता कर रजिस्ट्री कर दिया गया, जो भूमि खाता क्रमांक 592 खसरा नंबर 03/ 10 रकबा 0.06 हेक्टेयर के मूल दस्तावेजों की हेराफेरी करते हुए ऋण पुस्तिका का मूल प्रति नहीं होने के बाद भी आयुष गोयल आत्मज विनोद गोयल, दीनानाथ कुशवाहा आ़ राधेश्याम कुशवाहा निवासी शंकर घाट, आकाश कुमार अग्रवाल आत्मज सतीश अग्रवाल निवासी गुटरा पारा अंबिकापुर, पितांबर कुमार आ़. सुखन राम निवासी वार्ड क्रमांक 7 भगवानपुर इन लोगों ने रजिस्ट्री करा लिया।



भू माफियाओं की इस करतूत के खिलाफ नामांतरण पर रोक लगाने हेतु सोनपुर कला ग्राम वासियों द्वारा आरोपी विशाल उर्फ  निक्की, प्रीति यादव यादव तथा इस भूमि के खरीद-फरोख्त करने वाले के विरुद्ध ग्राम वासियों ने कार्यवाही की मांग की है।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन राजस्व विभाग इन भू माफियाओं के खिलाफ कब और कैसी कार्रवाई करता है।


रिपोर्टर-- मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ), IBN24 न्यूज चैनल। 9098941446








Post a Comment

0 Comments