पसान कुम्हारी सानी से मरवाही मार्ग एवं सुखाड़ नदी मे पुल पुलिया बनाने हेतु 13करोड़ रूपए की स्वीकृति

 पसान कुम्हारी सानी से मरवाही मार्ग एवं सुखाड़ नदी मे पुल पुलिया बनाने हेतु 13करोड़ रूपए की स्वीकृति।



आई.बी.एन.24 न्यूज़ पसान

पसान:पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पसान कुम्हारी सानी से  पेंड्रा  गौरेला मरवाही जिला हेतु मार्ग तथा सुखाड़ नदी मे पुल पुलिया बनाने हेतु तेराह करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन द्वारा किया गया है। जिससे पसान कुम्हारी सानी के बीच मार्ग बन जाने से पसान से मरवाही की दूरी 25-30 की. मी. कम हो जायगी तथा इस क्षेत्र के नागरिको के लिए आवागमन सरल एवं सुगम होगा पसान एवं पेंड्रा गौरेला मरवाही राज्य मार्ग पर यातायात की भीड़ भी कम हो जायगी। 




      संवाददाता

मिथलेश कुमार आयम

         पसान

   28/10/2020

Post a Comment

0 Comments