टोल कर्मियो द्वारा स्थानियो नागरिको से अवैध पैसा का वसूली करना...सच का हुआ पर्दाफाश पढ़ें पूरी ख़बर।




आई.बी.एन.24 न्यूज पसान

कोरबा:-चोटिया 130 हाइवे नेशनल मार्ग टोल प्लाजा जहाँ  महज तीन घन्टे के भीतर कटघोरा जाने का टैक्स 60/-रूपये और तीन घन्टे के अन्दर वापसी आने का 60/-रूपये कुल 120 रूपये, कयास कीजिए, यदि स्थानीय लोग गाडी लेकर, 10 बार आने जाने लगे तो क्या?देना होगा 60×10 =600/-रूपये। जब जब गुजरेंगे तब तब देना ही होगा। हम नहीं, वहाँ के टोल कर्मियों का कहना है। अब आ गया है इस मार्ग में अच्छे दिन। प्रशासन को चाहिए कि जांच करे। 24 घन्टे में एक बार टैक्स देना होगा, या फिर घन्टे - घन्टे में।टोल कर्मियों को 60 रुपए1 घंटे का टिकट देना पड़ेगा 

 स्थानीय जनताओ का कहना है कि नीति और नियमों का सक्त पालन होना अनिवार्य हो।जहाँ



10 कि.मी.तक के स्थानीय लोगो के लिए फ्री पास बनता है और 10-20 कि.मी. तक के लोगो के लिए  काफी कम दर पर पास बनता है, फिर भी नागरिको को टोल कर्मियों ने 1घंटे का 60 रुपए के दर से टिकट दे रहे है, स्थानीय नागरिक लोगो का माँग है, कि पुन:जाच कर के कार्य वही की माँग किये है।


   संवाददाता

मिथलेश कुमार

    पसान


Post a Comment

0 Comments