महिला बाल विकास विभाग कोरबा में जम कर हो रही (लीपापोती) भ्रष्टाचार
👉 अधिकारी खुद करवा रहे कार्य किंतु जानकारी नही होने की दे रहे हवाला
कोरबा.(नुनेरा)कोरबा ज़िला के महिला बाल विकास विभाग के द्वारा आंगन बाड़ी केंद्रों में भवनों के रंग रोगन (पोताई ) कार्य में मिली भगत कर जमकर भ्रष्टाचार हो रही है उक्त फोटो आंगन बाड़ी केंद्र नोनबीर्रा,चोढा,एवं बाँधाखार की हैं
भवनों के रंग रोगन के नाम पर मात्र खानापुर्ती के लिये पीली मिट्टी से भवन के बाहरी दीवारों पर पोताई कार्य किया गया है वही भवन के भीतरी क्षेत्र को जैसा है वैसी स्थित में छोड़ दिया गया है और ना ही दरवाजा,खिड़की आदि की भी पेंट नही किया गया है
बरसात के मौसम में लगातार बारिश हो रही है पोताई कार्य भी जारी है जिसके कारण एक तरफ़ पोताई हो रही है और दुसरी ओर बारिश में धुल जा रही है ऐसि क्या जल्दबाज़ी या मजबूरी है की भरी बरसात में विभाग पोताई कार्य करवा रही है वही एक ओर तीन हज़ार की लागत से चोंढा सेक्टर के भवनों की पोताई पीली मिट्टी या सेम से की जा रही है दुसरी ओर नुनेरा सेक्टर की भवनों की पोताई डिस्टेम्पर से एक समान रकम से अलग अलग गुणवत्ता की पोताई कार्य होना समझ से परे है
👉 कार्यकर्ताओं के खाते में 6000
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगन बाड़ी केंद्रों के पोताई कार्य एवं अनुरक्षण राशि (मरम्मत )के लिये कार्यकर्ताओं के खाते में छः हज़ार रूपये मिले हैं
किंतु छः हज़ार रूपये बीना मरम्मत किए इस प्रकार की पोताई समझ से परे है
उक्त पोताई कार्य एवं मरम्मत कार्य को कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही होना था किंतु मरम्मत एवं
पोताई कार्य को
अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से मिली भगत कर सभी केंद्रों के पोताई का ठेका दे दिया गया है
जिसकी लागत अगर मानें तो एक बोरी पीली मिट्टी का दाम लगभग तीन सौ रुपये एवं पेंट और मजदूरी मिलाकर छः सौ मतलब कुल मिलाकर नौ सौ या एक हज़ार रूपये की लागत किंतु यहां तो आंकड़े छः हज़ार रूपये है और ठेकेदार सभी केंद्रों में गुणवत्ता विहीन कार्य को अंजाम दे रहा है
साथ ही आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं को उक्त छः हज़ार रूपये तीन हज़ार पोताई का एवं मरम्मत के तीन हज़ार दोनों रकम को निकालकर देने को कहा जा रहा है
बीना मरम्मत किए ही पोताई कार्य
लगभग सभी भवनों में कुछ ना कुछ मरम्मत योग्य कार्य दिख रहें हैं किंतु मरम्मत कराये बगैर ही पोताई कार्य किया जा रहा है
1.मुझे जानकारी नही है पोताई कार्य का कोई कार्य आदेश जारी नही हुआ है
मेरी जानकारी के अनुसार हमारे विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की पोताई कार्य नही करायी जा रही है संबंधित क्षेत्र के परियोजना अधिकारियों से बात करें
जहां तक आंगन बाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य कराया जा रहा है वो क्या कार्य करा रहे हैं वो ही जाने
आनंद प्रकाश कीस्पोट्टा
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी कोरबा
2.मैं अभी पदभार ली हूँ पहले से पोताई का काम दिया जा चुका है मुझे कोई जानकारी नही है इस कार्य के संबंध में
दिप्ति पटेल
परियोजना अधिकारि पाली
3.ठेकेदार द्वारा पोताई कार्य कराया जा रहा है 6000 कार्यकर्ताओं के खाते में आए हैं 3000 अनुरक्षण राशि 3000 पोताई
जिन भवनों में मरम्मत कार्य नही होगा उनका पैसा वापस लिया जाएगा
ठेकेदार को कार्यकर्ताओं द्वारा पैसा दिया जायेगा
समौसम से ही पोताई होना है वो भी बाहरी दीवारों का अलग अलग परियोजना में अलग अलग ठेकेदार कार्य कर रहे हैं
कोई ठेकेदार समौसम से तो कोई डिस्टेम्पर से
दूसरे परियोजना के ठेकेदार अलग काम क्यों करवा रहा है वो ही जाने
कार्य का बटवारा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा हुआ है अधिक जानकारी के लिये ज़िला कार्यक्रम अधिकारी से बात करें
कौशलेश देवांगन
परियोजना अधिकारि हरदी बाजार
0 Comments