रतनपुर पेंड्रा मार्ग में आमा मोढ़ा के पास इनोवा और स्विफ्ट के बीच में टक्कर होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बताया जा रहा है कि इनोवा में 5 लोग सवार थे जो बिलासपुर से सूरजपुर जा रहे थे वही स्विफ्ट जो पेंड्रा से बिलासपुर की ओर जा रही थी जिस पर 2 लोग सवार थे जिसमें 2 लोगों को चोट आई है गाड़ी पूरी क्षतिग्रस्त हो गई है आमा मोरा पास की घटना है
0 Comments