कोरबा/पाली:- छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सत्ता आते ही घोषणा अनुसार भूपेश सरकार द्वारा 24 घँटे सरप्लस बिजली एवं हाप बिल के दावे को इन दिनों पाली स्थित विघुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी खोखला साबित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।जहाँ दिन भर में अनेकों बार बिजली बंद किया जाना इसके अलावा शांझ ढलने पश्चात फाल्ट सुधार के नाम पर घँटों विघुत आपूर्ति बधित रखा जाना जैसे आम बात सी हो गई है।
जी हां इन दिनों नगर व ग्रामीण उपभोक्ता बिजली की लंगड़ाती दयनीय व्यवस्था सहित मनमाने बिल से त्रस्त है।विभाग की मनमानी के कारण महीनों पूर्व से बेहद चरमराई पाली की विघुत व्यवस्था से ऐसा एक दिन ना गुजरा हो जब नगरीय व ग्रामीण उपभोक्ताओं को सही मायने पर विघुत आपूर्ति का लाभ मिला हो।हद तो तब हो चली जब जले पे नमक छिड़कने की कहावत को चरितार्थ करते हुए उपभोक्ताओं के हाथों में भारी-भरकम स्पॉट बिल थमा दिया जाए।ऐसे में भूपेश सरकार के सरप्लस बिजली एवं हाप बिल के दावे को पाली विघुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बत्तीसी दिखाते हुए मेरी मुर्गी की एक टांग की तर्ज पर आमादा होकर कांग्रेस सरकार को बदनाम करने में तुले हुए है।बिजली की बदहाल व्यवस्था का मार झेल रहे उपभोक्ताओं में ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्र की गरीब उपभोक्ता जिनका सौ- दो सौ से ज्यादा मासिक बिल कभी आया नही ऐसे उपभोक्ता हजारों रुपए का मासिक बिल हाथों में थामे विघुत वितरण विभाग के कई दिनों तक चक्कर काटने मजबूर है जहाँ उन्हें सीधा मुंह जवाब भी नही मिलता।देखा जाए तो स्थानीय स्तर पर अनेकों नेता व जनप्रतिनिधि है जो समय-समय पर अपनी मौजूदगी दर्शाते रहते है लेकिन लगता है विघुत विभाग के अंधेरगर्दी के सामने वे भी बौना साबित हो रहे है।विघुत वितरण विभाग पाली की बदहाल विघुत व्यवस्था पर ना जाने कब तक सुधार आ पाएगा यह तो दुनिया बनाने वाला मालिक ही अब बता सकता है।
0 Comments