सूरजपुर/छत्तीसगढ़
प्रतापपुर के निजी नर्सिंग होम के संचालक डॉ नरेंद्र सिंह की आज अम्बिकापुर
कॉलेज में कोरोना से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व उनकी तबियत खराब थी, जिस कारण उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे, इस दौरान उन्हें तकलीफ थी, जिस कारण उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर उनकी मृत्यु हो गई है। इस खबर से पूरे नगर में शोक का वातावरण है, साथ ही लोगों में भय भी व्याप्त है। डॉ नरेंद्र सिंह अत्यंत मृदुभाषी होने के साथ सहज,सरल व्यक्ति थे। वे पूर्व में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवायें दे रहे थे, इस दौरान वे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवायें दे चुके थे। पिछले कुछ दिनों से वे अपना निजी नर्सिंग होम संचालित करते हुए क्षेत्र के लोगों को अपनी सेवाए दे रहे थे। पूर्व विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कोरोना संक्रमण से मौत होने के कारण उनके परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है, विकासखंड प्रतापपुर में कोरोना संक्रमण के कारण यह पहला मौत हुई है।
रिपोर्टर-- मोहन प्रताप सिंह, जिला सूरजपुर- 9098941446.
0 Comments